लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है Hindi News -

Shilpa Supported Raj Kundra : राज कुंद्रा गिरफ्तारी बाद शिल्पा शेट्टी का पहली बार कोई बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कई बड़ी बातों का खुलासा किया है। राज कुंद्रा 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेंगे। शिल्पा (Shilpa Shetty) ने क्राइम ब्रांच को दिए अपने बयान में कहा है कि उनके पति राज कुंद्रा निर्दोष हैं। हॉटशॉट्स ऐप की सामग्री के बारे में, शिल्पा ने कथित तौर पर कहा कि उन्हें इसके बारे में पता नहीं था और हॉटशॉट्स से उनका कोई लेना-देना नहीं है, जबकि उनके पति राज कुंद्रा किसी भी तरह के पोर्न में शामिल नहीं थे।

इसे भी पढ़े- 

शिल्पा ने बहनोई पर लगाया आरोप

एक अलग ट्वीट में यह भी लिखा गया है कि शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि यह लंदन स्थित वांछित आरोपी और राज कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बख्शी थे जो ऐप और इसके कामकाज से जुड़े थे। शिल्पा ने दावा किया कि उनका पति निर्दोष हैं।

पॉर्न रैकेट पर शिल्पा ने क्या कहा?

Shilpa Supported Raj Kundra : पुलिस ने पूछा की क्या आपको राज कुंद्रा के पॉर्न रैकेट के बारे में पता था? इस रैकेट से मिले पैसे वियान इंडस्ट्री में जाते थे जिसने वो खुद 2020 तक डायरेक्टर रह चुकी हैं? इसपर शिल्पा ने कहा की जो भी वीडियो हॉटशॉट पर है वो पोर्न नहीं है बल्कि इरोटीक हैं। शिल्पा ने यह भी कहा की इसके जैसा कंटेंट तो दूसरा ओटीटी प्लेटफ़ोर्म पर भी है जिसने से कई बहुत ज़्यादा ओबसीन होते हैं।

इसे भी पढ़े- 

-Hindi News Content By Googled
रविवार, 22 दिसम्बर , 2024

राज कुंद्रा गिरफ्तारी के बाद पहली बार बोली शिल्पा शेट्टी, कहा – ‘मेरे पति हैं निर्दोष’ ये शख्स है गुनहगार-Hindi News

Hindi News –

Shilpa Supported Raj Kundra : राज कुंद्रा गिरफ्तारी बाद शिल्पा शेट्टी का पहली बार कोई बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कई बड़ी बातों का खुलासा किया है। राज कुंद्रा 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेंगे। शिल्पा (Shilpa Shetty) ने क्राइम ब्रांच को दिए अपने बयान में कहा है कि उनके पति राज कुंद्रा निर्दोष हैं। हॉटशॉट्स ऐप की सामग्री के बारे में, शिल्पा ने कथित तौर पर कहा कि उन्हें इसके बारे में पता नहीं था और हॉटशॉट्स से उनका कोई लेना-देना नहीं है, जबकि उनके पति राज कुंद्रा किसी भी तरह के पोर्न में शामिल नहीं थे।

इसे भी पढ़े- 

शिल्पा ने बहनोई पर लगाया आरोप

एक अलग ट्वीट में यह भी लिखा गया है कि शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि यह लंदन स्थित वांछित आरोपी और राज कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बख्शी थे जो ऐप और इसके कामकाज से जुड़े थे। शिल्पा ने दावा किया कि उनका पति निर्दोष हैं।

पॉर्न रैकेट पर शिल्पा ने क्या कहा?

Shilpa Supported Raj Kundra : पुलिस ने पूछा की क्या आपको राज कुंद्रा के पॉर्न रैकेट के बारे में पता था? इस रैकेट से मिले पैसे वियान इंडस्ट्री में जाते थे जिसने वो खुद 2020 तक डायरेक्टर रह चुकी हैं? इसपर शिल्पा ने कहा की जो भी वीडियो हॉटशॉट पर है वो पोर्न नहीं है बल्कि इरोटीक हैं। शिल्पा ने यह भी कहा की इसके जैसा कंटेंट तो दूसरा ओटीटी प्लेटफ़ोर्म पर भी है जिसने से कई बहुत ज़्यादा ओबसीन होते हैं।

इसे भी पढ़े- 

-Hindi News Content By Googled