लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="848" height="480" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-24-at-5.36.27-PM.mp4"][/video] बस्ती, 24 अगस्त : लाइव भारत समाचार : - सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े ही आस्था, श्रद्धा,एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल सुभाष जोशी जी ने भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया तथा बच्चों को श्री कृष्ण के जीवन के बारे में बता गीता के उपदेश को दोहराते हुए हर पल मुस्कुराने की बात कही तथा सभी को बधाई दी | नृत्य गुरु मास्टर शिव के कुशल निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने श्री कृष्ण जन्म से लेकर ,माखन चुराने,कंस वध ,कालिया मर्दन, तक की लीलाओं को प्रस्तुत किया |मास्टर शिव ने कहा कि जन्माष्टमी एक ऐसा त्यौहार है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं| इसी दौरान स्कूल को पूरी तरह सजाकर कृष्ण मयी रूप दिया गया| कार्यक्रम प्रस्तुत बाल्य कलाकार, लुभानी,अदिति चंद्रा, शगुन पांडे, जानवी सिंह, क्षमा कसौधन, आराध्या गुप्ता, प्रियांशी, रिदम, दिव्यांशी, अरुण, सार्थक, रोनित, सौरभ, शिवन्या, शगुन सागर, महिमा,अराध्या, गायन गुरु शिवम द्वारा अर्शी, पल्लवी शौर्या, शिफा ,कशिश ,आराध्या, आदि ने प्रस्तुति दी| रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में जन्माष्टमी पर्व के पूर्व बच्चों ने आयोजित की सांस्कृतिक कार्यक्रम

बस्ती, 24 अगस्त : लाइव भारत समाचार : – सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े ही आस्था, श्रद्धा,एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल सुभाष जोशी जी ने भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया तथा बच्चों को श्री कृष्ण के जीवन के बारे में बता गीता के उपदेश को दोहराते हुए हर पल मुस्कुराने की बात कही तथा सभी को बधाई दी |
नृत्य गुरु मास्टर शिव के कुशल निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने श्री कृष्ण जन्म से लेकर ,माखन चुराने,कंस वध ,कालिया मर्दन, तक की लीलाओं को प्रस्तुत किया |मास्टर शिव ने कहा कि जन्माष्टमी एक ऐसा त्यौहार है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं| इसी दौरान स्कूल को पूरी तरह सजाकर कृष्ण मयी रूप दिया गया| कार्यक्रम प्रस्तुत बाल्य कलाकार, लुभानी,अदिति चंद्रा, शगुन पांडे, जानवी सिंह, क्षमा कसौधन, आराध्या गुप्ता, प्रियांशी, रिदम, दिव्यांशी, अरुण, सार्थक, रोनित, सौरभ, शिवन्या, शगुन सागर, महिमा,अराध्या, गायन गुरु शिवम द्वारा अर्शी, पल्लवी शौर्या, शिफा ,कशिश ,आराध्या, आदि ने प्रस्तुति दी|

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *