लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती ,25 अगस्त : लाइव भारत समाचार :- दी सिटी मांटेसरी स्कूल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्धक अनूप खरे प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं विद्यालय के अभिभावकों में अश्वनी श्रीवास्तव अभिनव उपाध्याय नंदिता सुषमा सुनीता चंदन सिंह पूजा अमित श्रीवास्तव वंदना सिंह प्रियंका गुप्ता जागृति गुप्ता गीता चौहान प्रिया श्रीवास्तव ,कल्पना श्रीवास्तव बिंदु सुशीला विमल कुमार गुप्ता अभय प्रताप सिंह एवं धर्मेंद्र गौड़ आदि सभी लोगों ने भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव का विधिवत पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सर्वप्रथम राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता कराई गई जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे भगवान कृष्ण और राधा स्वरूप के फैंसी ड्रेस कंपटीशन में भाग लिया भाग लेने वाले बच्चों में अनुश्री अंशिता सौभाग्य अखंड भाग्यश्री दर्श क्लास एलकेजी के बच्चों में आर्या श्रेया शानवी अहान शिवांश आर्विक क्लास यूकेजी के बच्चों में सुकृति पलक अपराजिता काव्यांश अभी वेदांश क्लास वन और टू के बच्चों में अश्वत संदेश रौनक अद्विका यादव कीर्ति अविका कक्षा 3 के बच्चों में अनमोल दिव्यांश आर्यन और कक्षा चार के बच्चों में रुद्र एवं अवंतिका ने फैंसी ड्रेस कंपटीशन में प्रतिभाग किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में राधा कृष्ण के स्वरूप की विभिन्न भंगिमाओ का प्रदर्शन बच्चों ने बहुत ही खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया राधा कृष्ण स्वरूप में आकृति श्रीवास्तव एवं हर्षिता मिश्रा को आए हुए सभी आगंतुकों एवं अभिभावकों ने बहुत ही मंत्र मुक्त होकर आनंद लिया।भगवान की विभिन्न लीलाओं का प्रदर्शन मंच के माध्यम से बच्चों ने बखूबी प्रस्तुत किया भाग लेने वाले बच्चों में श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी के गीत पर दिव्या श्रेया अनन्या राशि सुहानी आध्या ने भाग लिया और अपना नृत्य प्रस्तुत किया आए हुए सभी अभिभावक गण मंत्र मुग्ध होकर बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को निहारते रहे इसी कड़ी में जो है अलबेला मद नैनों वाला वो कृष्णा है गीत पर वृंदा शौर्य अनन्या हर्षिता रिद्धि अंबिका अवंतिका अशोक पांडे रौनक गुप्ता श्रुति पांडे वैष्णवी एवं तानिया ने अपना नृत्य प्रस्तुत किया भगवान की विभिन्न लीलाओं में से एक हांडी को तोड़कर गोकुल के अपने सभी साथियों को दही चुरा कर खिलाने की जो लीला भगवान ने रची उसे दही हांडी प्रतियोगिता के रूप में बच्चों ने मनाया भाग लेने वाले बच्चों में दिग्विजय विराज सत्यम आराध्य चित्रांश देवांश आदित्य ओझा अंशुमान हर्ष प्रज्वल श्रीवास्तव शेषनाथ यादव आदि बच्चों ने भाग लिया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक गण मौजूद रहे जिनमें संध्या त्रिपाठी श्री राम यादव सुषमा श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव ,कृतिका मिश्रा, शशि कला सिंह ,विमला ,सिंह, दानिश रजा , स्मिता अस्थाना, संतोष पांडे, धर्मेंद्र त्रिपाठी, शिव शंकर श्रीवास्तव ,अखिलेश कुमार अग्रहरी ,ऋषभ श्रीवास्तव ,शिवा सिंह, शीतल पांडे, साक्षी श्रीवास्तव, निशा पांडे, सविता त्रिपाठी, कृतिका मिश्रा, मृणाल मणि त्रिपाठी, रिया अस्थाना, रोली गुप्ता, स्वप्निल कनौजिया, आकृति उपाध्याय, दिशा साहू ,वकार यूनुस, कुमार आनंद, शिखा सिंह, सोनाक्षी गुप्ता ,अंजू सिंह ,हिमांशी पांडे आदि सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सभी बच्चों को शुभकामनाएं दिया। रिपोर्ट, बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

दी सिटी मांटेसरी स्कूल में धूम धाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव, नन्हे मुन्ने बच्चों मन मोह लिया

बस्ती ,25 अगस्त : लाइव भारत समाचार :- दी सिटी मांटेसरी स्कूल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्धक अनूप खरे प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं विद्यालय के अभिभावकों में अश्वनी श्रीवास्तव अभिनव उपाध्याय नंदिता सुषमा सुनीता चंदन सिंह पूजा अमित श्रीवास्तव वंदना सिंह प्रियंका गुप्ता जागृति गुप्ता गीता चौहान प्रिया श्रीवास्तव ,कल्पना श्रीवास्तव बिंदु सुशीला विमल कुमार गुप्ता अभय प्रताप सिंह एवं धर्मेंद्र गौड़ आदि सभी लोगों ने भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव का विधिवत पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सर्वप्रथम राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता कराई गई जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे भगवान कृष्ण और राधा स्वरूप के फैंसी ड्रेस कंपटीशन में भाग लिया भाग लेने वाले बच्चों में अनुश्री अंशिता सौभाग्य अखंड भाग्यश्री दर्श क्लास एलकेजी के बच्चों में आर्या श्रेया शानवी अहान शिवांश आर्विक क्लास यूकेजी के बच्चों में सुकृति पलक अपराजिता काव्यांश अभी वेदांश क्लास वन और टू के बच्चों में अश्वत संदेश रौनक अद्विका यादव कीर्ति अविका कक्षा 3 के बच्चों में अनमोल दिव्यांश आर्यन और कक्षा चार के बच्चों में रुद्र एवं अवंतिका ने फैंसी ड्रेस कंपटीशन में प्रतिभाग किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में राधा कृष्ण के स्वरूप की विभिन्न भंगिमाओ का प्रदर्शन बच्चों ने बहुत ही खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया राधा कृष्ण स्वरूप में आकृति श्रीवास्तव एवं हर्षिता मिश्रा को आए हुए सभी आगंतुकों एवं अभिभावकों ने बहुत ही मंत्र मुक्त होकर आनंद लिया।भगवान की विभिन्न लीलाओं का प्रदर्शन मंच के माध्यम से बच्चों ने बखूबी प्रस्तुत किया भाग लेने वाले बच्चों में श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी के गीत पर दिव्या श्रेया अनन्या राशि सुहानी आध्या ने भाग लिया और अपना नृत्य प्रस्तुत किया आए हुए सभी अभिभावक गण मंत्र मुग्ध होकर बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को निहारते रहे इसी कड़ी में जो है अलबेला मद नैनों वाला वो कृष्णा है गीत पर वृंदा शौर्य अनन्या हर्षिता रिद्धि अंबिका अवंतिका अशोक पांडे रौनक गुप्ता श्रुति पांडे वैष्णवी एवं तानिया ने अपना नृत्य प्रस्तुत किया भगवान की विभिन्न लीलाओं में से एक हांडी को तोड़कर गोकुल के अपने सभी साथियों को दही चुरा कर खिलाने की जो लीला भगवान ने रची उसे दही हांडी प्रतियोगिता के रूप में बच्चों ने मनाया भाग लेने वाले बच्चों में दिग्विजय विराज सत्यम आराध्य चित्रांश देवांश आदित्य ओझा अंशुमान हर्ष प्रज्वल श्रीवास्तव शेषनाथ यादव आदि बच्चों ने भाग लिया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक गण मौजूद रहे जिनमें संध्या त्रिपाठी श्री राम यादव सुषमा श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव ,कृतिका मिश्रा, शशि कला सिंह ,विमला ,सिंह, दानिश रजा , स्मिता अस्थाना, संतोष पांडे, धर्मेंद्र त्रिपाठी, शिव शंकर श्रीवास्तव ,अखिलेश कुमार अग्रहरी ,ऋषभ श्रीवास्तव ,शिवा सिंह, शीतल पांडे, साक्षी श्रीवास्तव, निशा पांडे, सविता त्रिपाठी, कृतिका मिश्रा, मृणाल मणि त्रिपाठी, रिया अस्थाना, रोली गुप्ता, स्वप्निल कनौजिया, आकृति उपाध्याय, दिशा साहू ,वकार यूनुस, कुमार आनंद, शिखा सिंह, सोनाक्षी गुप्ता ,अंजू सिंह ,हिमांशी पांडे आदि सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सभी बच्चों को शुभकामनाएं दिया।

रिपोर्ट, बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *