लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती, 11 सितम्बर : लाइव भारत समाचार :- जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग तथा स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर कटरा स्थित आईटीआई परिसर में आरटीओ आफिस के विस्तार पटल की शुरूआत हुई थी। आईटीआई परिसर जाने के लिये दो गेट हैं, एक आईटीआई परिसर से सीध जुड़ता है दूसरा आरटीओ आफिस के विस्तार पटल से। सबकुछ सामान्य चल रहा था लेकिन एक सप्ताह पहले आईटीआई स्कूल के एडमिन ने परिवहन विभाग के विस्तार पटल वाला गेट बंद कर दिया जिससे आवेदकों और विस्तार पटेल के कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरटीओ कार्यालय शहर से करीब 5 किमी. दूर है, आवेदकों को इतनी दूर न जाना पड़े इसलिये डीएल, वाहन फिटनेस से सम्बन्धित कार्य के लिये विस्तार पटल खोला गया। इसी परिसर में मोटर ड्राइविंग इंस्टिट्यूट का भवन निर्माण लाखो की लागत से किया गया। परिवहन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर विस्तार पटल इन्स्टीट्यूट में शिफ्ट कर दिया गया और विस्तार पटल को रिकार्ड रूम बना दिया गया। नया भवन बनने के बाद आईटीआई एडमिन अब रिकार्ड रूम वापस पाना चाहता है जबकि इसका आवंटन प्रशासन ने किया था। विस्तार पटल में तैनात कर्मचारियों का कहना है कि विस्तार पटल में जाने के लिए एक ही रास्ता है जो छोटे गेट से होकर सीधे कार्यालय तक जाता है जिससे लाइसेंस होल्डर बायोमेट्रिक के लिए जाते हैं, और वाहन फिटनेस के लिए भी। वर्तमान समय में आई टी आई प्रबंधन द्वारा इसमें ताला जड़ दिया गया है और रास्ता बंद कर दिया गया। लाइसेंस, बायोमेट्रिक कराने के लिये आवेदकों को चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा, परिवहन प्रशासन गेट खुलवाने में असमर्थता है। हीरामणि निसाद, अभय श्रीवास्तव, लाइसेंस रिनीवल हेतु, विशाल चौधरी, राम रूप, राजू, आशीष कुमार, रजनीश धार, पंच राम यादव, लाइसेंस रिनीवाल हेतु आए आदि ने गेट खुलवाने के लिये प्रशासनिक स्तर पर पहल की मांग किया है। रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

आरटीओ विस्तार पटल कार्यालय के रास्ते वाले गेट में आईटीआई प्रशासन ने जड़ा ताला, आवेदक परेशान

बस्ती, 11 सितम्बर : लाइव भारत समाचार :- जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग तथा स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर कटरा स्थित आईटीआई परिसर में आरटीओ आफिस के विस्तार पटल की शुरूआत हुई थी। आईटीआई परिसर जाने के लिये दो गेट हैं, एक आईटीआई परिसर से सीध जुड़ता है दूसरा आरटीओ आफिस के विस्तार पटल से। सबकुछ सामान्य चल रहा था लेकिन एक सप्ताह पहले आईटीआई स्कूल के एडमिन ने परिवहन विभाग के विस्तार पटल वाला गेट बंद कर दिया जिससे आवेदकों और विस्तार पटेल के कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आरटीओ कार्यालय शहर से करीब 5 किमी. दूर है, आवेदकों को इतनी दूर न जाना पड़े इसलिये डीएल, वाहन फिटनेस से सम्बन्धित कार्य के लिये विस्तार पटल खोला गया। इसी परिसर में मोटर ड्राइविंग इंस्टिट्यूट का भवन निर्माण लाखो की लागत से किया गया। परिवहन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर विस्तार पटल इन्स्टीट्यूट में शिफ्ट कर दिया गया और विस्तार पटल को रिकार्ड रूम बना दिया गया। नया भवन बनने के बाद आईटीआई एडमिन अब रिकार्ड रूम वापस पाना चाहता है जबकि इसका आवंटन प्रशासन ने किया था।

विस्तार पटल में तैनात कर्मचारियों का कहना है कि विस्तार पटल में जाने के लिए एक ही रास्ता है जो छोटे गेट से होकर सीधे कार्यालय तक जाता है जिससे लाइसेंस होल्डर बायोमेट्रिक के लिए जाते हैं, और वाहन फिटनेस के लिए भी। वर्तमान समय में आई टी आई प्रबंधन द्वारा इसमें ताला जड़ दिया गया है और रास्ता बंद कर दिया गया। लाइसेंस, बायोमेट्रिक कराने के लिये आवेदकों को चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा, परिवहन प्रशासन गेट खुलवाने में असमर्थता है। हीरामणि निसाद, अभय श्रीवास्तव, लाइसेंस रिनीवल हेतु, विशाल चौधरी, राम रूप, राजू, आशीष कुमार, रजनीश धार, पंच राम यादव, लाइसेंस रिनीवाल हेतु आए आदि ने गेट खुलवाने के लिये प्रशासनिक स्तर पर पहल की मांग किया है।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *