बस्ती, 07 अक्टूबर : लाइव भारत समाचार :- शहर के बड़ेवन में सामाजिक कार्यकत्री एवं चित्रांश क्लब की संस्थापक श्रीमती रेखा चित्रगुप्त ने फीता काटकर ब्यूटी लाउन्ज का उद्घाटन किया किया। प्रोपराइटर, अंकिता भट्ट ने कहा यहां नेल केयर, स्किन, हेयर, मेकअप, एंड एकेडमी की सुविधायें उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही वाजिब रेंट पर, ज्वेलरी, पोशाक, किराए पर मिलेगा। पहली बुकिंग पर, 30 प्रतिशत छूट लागू है। उद्घाटन के बाद रेखा चित्रगुप्त ने कहा बदलते जमाने में ब्यूटी पार्लर सभी की जरूरत है। इसमें रोजगार की अनंत संभावनायें हैं। युवा पीढ़ी चाहे तो आत्मनिर्भर होने के साथ साथ दूसरों को भी रोजगार देने में सक्षम होगी। ज्योति सिंह, अनिता भट्ट, सुमन भट्ट, लक्ष्मी अरोरा, संध्या दीक्षित, रेखा सहित बड़ी संख्या में महिलायें मौजूद रहीं।
रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार