महिलाओं की लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक की तलाश अब होगी पूरी। मशहूर मेकअप ब्रांड शुगर पॉप किफायती व हाई-क्वालिटी मेकअप प्रोडक्ट्स मार्केट में।
लखनऊ, अक्टूबर 2024: ब्यूटी और मेकअप प्रेमी महिलाओं को हमेशा ऐसे प्रोडक्ट्स की तलाश रहती है, जो लोंग लास्टिंग होने के साथ-साथ किफायती भी हो। ग्राहकों की इस जरुरत को समझते हुए ही, मशहूर मेकअप ब्रांड शुगर पॉप किफायती व हाई-क्वालिटी मेकअप प्रोडक्ट्स पेश करता है। और अब ब्रांड ने खास फेस्टिव सीजन के लिए अल्ट्रास्टे ट्रांसफरप्रूफ लिपस्टिक लॉन्च की है। लिपस्टिक के लॉन्च पर “कलर सही, ट्रांसफर नहीं” कैंपेन भी चलाया जा रहा है, जिसके लिए ब्रांड ने मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को अपने कैंपेन का चेहरा बनाया है। साथ ही इस कैंपेन के जरिये शुगर पॉप ने टेलीविजन पर पहली बार कदम रखा है।
कैंपेन के साथ जुड़ने पर कृति ने कहा,” मैं कलर सही, ट्रांसफर नहीं कैंपेन के साथ शुगर पॉप परिवार का हिस्सा बनकर उत्साहित हूँ! शुगर पॉप अल्ट्रास्टे ट्रांसफरप्रूफ लिपस्टिक, हाइली पिग्मेंटेड फॉर्मूला के साथ, लंबे समय तक टिकती है और किफायती भी है। यह फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट चॉइस है।”
शुगर पॉप के साल के सबसे बड़े लॉन्च के बारे में बोलते हुए, शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर और सीईओ विनीता सिंह ने कहा, “हम शुगर पॉप के पहले टीवी कैंपेन कलर सही, ट्रांसफर नहीं के लिए कृति सैनन के साथ जुड़कर उत्साहित हैं। शुगर पॉप की शुरुआत भारत में किफायती, ब्रांडेड और अच्छी गुणवत्ता वाले मेकअप की जरूरत को ध्यान में रखते हुए हुई थी। शुगर पॉप अल्ट्रास्टे ट्रांसफरप्रूफ लिपस्टिक के लिए कृति के साथ यह साझेदारी हमारे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म्स पर हमारी पहुँच को और बढ़ाएगी।”
2020 में शुगर कास्मेटिक की ओर से लॉन्च किए गए रिटेल-फोकस्ड ब्रांड शुगर पॉप का उद्देश्य मेकअप प्रेमियों के लिए किफायती और हाई-क्वालिटी मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पेश करना है। वर्तमान में, शुगर पॉप के पास 200 से अधिक प्रोडक्ट्स का एक विविध पोर्टफोलियो है, जिसमें फेस, लिप, आईज, स्किन और नेल कैटेगरी शामिल हैं। टियर 2 और 3 सिटीज़ में 50,000 से अधिक रिटेल आउटलेट्स और 19,000 से अधिक पिन कोड्स में मौजूदगी के साथ, इसके प्रोडक्ट्स वेबसाइट और प्रमुख ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर उपलब्ध हैं।