लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती ,23 अक्टूबर : लाइव भारत समाचार :-:- 47 यूपी बटालियन एनसीसी बस्ती में पीपिंग सेरेमनी मनाई गई। इस सेरेमनी में इंग्लेश यादव और संदीप कुमार को लेफ्टिनेंट की रैंक लगाकर एनसीसी अफसर बनाया गया ‌। दोनों अफसर को 47 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल प्रशांत कुमार और कैप्टन राजेंद्र बौद्ध ने रैंक लगाकर सम्मानित किया। बटालियन के सूबेदार मेजर एम बी तमांग ने दोनों अफसर को रैंक लगाने में सहयोग प्रदान किया। इस प्रकार से बटालियन को दो नए एनसीसी अधिकारी मिल गए हैं। इस दौरान लेफ्टिनेंट कुमार शाही, कप्तान संदीप सिंह, लेफ्टिनेंट अरविंद कुमार सूबेदार ,सूबेदार बशीर अहमद, सूबेदार रिवाज तमांग, नायब सूबेदार राजकुमार, कार्य अधीक्षक सतीश मिश्रा ,राजनाथ ,सहित तमाम सैन्य कर्मी एवं एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

47 यूपी बटालियन NCC को मिले दो ऑफिसर,पीपिंग सेरेमनी में लगाई गई लेफ्टिनेंट की रैंक

बस्ती ,23 अक्टूबर : लाइव भारत समाचार :-:- 47 यूपी बटालियन एनसीसी बस्ती में पीपिंग सेरेमनी मनाई गई। इस सेरेमनी में इंग्लेश यादव और संदीप कुमार को लेफ्टिनेंट की रैंक लगाकर एनसीसी अफसर बनाया गया ‌। दोनों अफसर को 47 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल प्रशांत कुमार और कैप्टन राजेंद्र बौद्ध ने रैंक लगाकर सम्मानित किया। बटालियन के सूबेदार मेजर एम बी तमांग ने दोनों अफसर को रैंक लगाने में सहयोग प्रदान किया। इस प्रकार से बटालियन को दो नए एनसीसी अधिकारी मिल गए हैं। इस दौरान लेफ्टिनेंट कुमार शाही, कप्तान संदीप सिंह, लेफ्टिनेंट अरविंद कुमार सूबेदार ,सूबेदार बशीर अहमद, सूबेदार रिवाज तमांग, नायब सूबेदार राजकुमार, कार्य अधीक्षक सतीश मिश्रा ,राजनाथ ,सहित तमाम सैन्य कर्मी एवं एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *