बस्ती ,28 अक्टूबर : लाइव भारत समाचार :- सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब कि द्वारा भव्य कुवानो महाआरती का आयोजन किया गया । पंडित सरोज मिश्रा के साथ पुजारियों ने कुआंनो आरती के भव्यता को उजागर किया लोग आरती कर मग्न मुग्ध हो गए।जिसमें मुख्य रुप से पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी,प्रदेश प्रभारी हिंदू युवा वाहिनी , पूर्व विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र सिंह जी,राना दिनेश प्रताप सिंह अनुप खरे , संजय प्रताप सिंह, राणा विनय प्रताप सिंह, विनय सिंह, अखिलेश सिंह रहे।
पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि कुआंनो आरती के इस भव्य कार्यक्रम में लोगो की आस्था है, इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए। उन्होंने कहा आने वाले समय अपने देश, अपनी संस्कृति, अपनी सभ्यता, अपना इतिहास याद रखनी चाहिए, कहा जाता है कि जो देश अपने स्वर्णिम इतिहास को भूल जाता है, वो इतिहास के पन्नों से गायब हो जाता है। इस लिए अपने देश के स्वर्णिम इतिहास को याद करते अपने देश के महापुरुषों को याद करते हम कैसे आगे अपने देश को शसक्त और मजबूत और सवार सकते हैं जिससे देश हित में कार्य हो। तब हमारा देश शसक्त और वैभवशाली होगा।
पंडित देवस्य मिश्र ने कहा ये समय उल्लास का पर्व है आज का दिन बहुत महत्त्व पूर्ण है आज के दिन तट पर दीप जलाया जाता है बहुत ही शुभ पर्व है, हम लोग अवध वासी हैं दीप दान करने से भाग्य बदलता है इस लिए महा आरती का पर्व बहुत ही लाभकारी है।
भव्य कुआंनो महा आरती में
सौरभ तिवारी, दिव्यांशु खरे, अरविंद श्रीवास्तव गोला, अनिल श्रीवास्तव, अरविंद चौधरी , धर्म प्रकाश श्रीवास्तव देवेश धर दूबे ,रमन श्रीवास्तव सिम्पू दुबे, दुर्गेश श्रीवास्तव देव, पंकज गोस्वामी ,विक्रांत पांडे ,मोहम्मद इस्माइल, राणा विपिन प्रताप सिंह, सिद्धार्थ श्रीवास्तव ,दुर्गेश श्रीवास्तव, ऋषि श्रीवास्तव एश्वर्य श्रीवास्तवसे एवं महिला विंग की जिला संरक्षिका श्रीमती आभा सिंह, अनुपम पांडेय, ममता श्रीवास्तव आरती श्रीवास्तव महामंत्री गरिमा श्रीवास्तव प्रीति सिंह एवं जिला अध्यक्ष प्रतिमा सिंह संगठन मंत्री मुन्नी सिंह जी एवं सरिता श्रीवास्तव नीलम सिंह राणा सदस्य कविता सरिता नीतू देवी,उपमा, गुड्डन पांडे, विभा श्रीवास्तव ,निशा , किरन, स्वेता, अनु अलका, अंजू, रूबी, मीना, रिंकी सभी की उपस्थिति सराहनीय रहा।
इस कार्यक्रम के उपलक्ष में संस्थापक का अश्वनी श्रीवास्तव एवं जिलाध्यक्ष सत्येंद्र श्रीवास्तव जी ने सबका आभार व्यक्त किया एवं शुभकामना दिया और कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दिया ।
रिपोर्ट,, बस्ती : धर्म प्रकाश श्रीवास्तव : लाइव भारत समाचार