लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है
बस्ती/नगर ,25 दिसंबर : लाइव भारत समाचार :- पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम मे जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबीर खास की सूचना पर एक क्षतिग्रस्त वाहन माडल टोयोटा अरबन क्रुजर रजि0 नं0 BR31AD6018 थाना क्षेत्र के संसारपुर फुटहिया स्थित एनएच 28 पर स्थित कुआनो नदी के पुल से एक्सीडेन्ट की हालत मे बरामद हुई तथा उक्त बरामद गाडी के आस पास व गाडी के अन्दर लगभग 250 टूटी हुई अंग्रेजी शराब की बोतले/शीशी पडी थी । गाडी मे सुरक्षित बची 139 बोतल (750 ml प्रत्येक) अवैध अंग्रेजी शराब (सिर्फ हरियाणा मे विक्री हेतु) कुल लगभग 105 लीटर व एक अदद क्षतिग्रस्त एन्ड्रायड मोबाईल फोन व 3 अदद नम्बर प्लेट को बरामद हुई तथा बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 265/2024 धारा 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम बनाम टोयोटा अरबन क्रुजर रजि0नं0BR31AD6018 का चालन नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । बरामद करने वाले अधि0/कर्म0गण,थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंहउ0नि0 विवेकानन्द तिवारी,का0 ज्योति प्रकाश सिंह,का0 तबरेज आलम,का0 प्रमोद सहानी
एक अदद वाहन माडल टोयोटा अरबन क्रुजर रजि0 नं0 BR31AD6018,139 बोतल रायल ग्रीन (750 ml प्रत्येक) अवैध अंग्रेजी शराब ,एक अदद क्षतिग्रस्त एन्ड्रायड मोबाईल फोन ,3 अदद नम्बर प्लेट बरामद किया गया।
रिपोर्ट ,धर्म प्रकाश श्रीवास्तव :  लाइव भारत समाचार
गुरूवार, 26 दिसम्बर , 2024

पुलिस ने बरामद की क्षतिग्रस्त वाहन मिली अंग्रेज़ी शराब की बोतल

बस्ती/नगर ,25 दिसंबर : लाइव भारत समाचार :- पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम मे जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबीर खास की सूचना पर एक क्षतिग्रस्त वाहन माडल टोयोटा अरबन क्रुजर रजि0 नं0 BR31AD6018 थाना क्षेत्र के संसारपुर फुटहिया स्थित एनएच 28 पर स्थित कुआनो नदी के पुल से एक्सीडेन्ट की हालत मे बरामद हुई तथा उक्त बरामद गाडी के आस पास व गाडी के अन्दर लगभग 250 टूटी हुई अंग्रेजी शराब की बोतले/शीशी पडी थी । गाडी मे सुरक्षित बची 139 बोतल (750 ml प्रत्येक) अवैध अंग्रेजी शराब (सिर्फ हरियाणा मे विक्री हेतु) कुल लगभग 105 लीटर व एक अदद क्षतिग्रस्त एन्ड्रायड मोबाईल फोन व 3 अदद नम्बर प्लेट को बरामद हुई तथा बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 265/2024 धारा 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम बनाम टोयोटा अरबन क्रुजर रजि0नं0BR31AD6018 का चालन नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । बरामद करने वाले अधि0/कर्म0गण,थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंहउ0नि0 विवेकानन्द तिवारी,का0 ज्योति प्रकाश सिंह,का0 तबरेज आलम,का0 प्रमोद सहानी
एक अदद वाहन माडल टोयोटा अरबन क्रुजर रजि0 नं0 BR31AD6018,139 बोतल रायल ग्रीन (750 ml प्रत्येक) अवैध अंग्रेजी शराब ,एक अदद क्षतिग्रस्त एन्ड्रायड मोबाईल फोन ,3 अदद नम्बर प्लेट बरामद किया गया।
रिपोर्ट ,धर्म प्रकाश श्रीवास्तव :  लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *