बस्ती , 07 जनवरी : लाइव भारत समाचार :- मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये डिस्ट्रिक्ट रोड सेफ्टी एक्शन प्लान बनाकर सड़क एक्सीडेंट रोकने के प्रयास किये जायें। उन्होने यह भी कहा कि गतवर्ष की तुलना में रोड दुर्घटना में हरहाल में 50 प्रतिशत तक कमी लाये जाने के प्रयास किए जाय। उन्होने बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत 31 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जायेंगा। इस हेतु उन्होने संबंधित विभागों को कार्ययोजना तय कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।
उन्होने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्कूली वाहनों का सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) द्वारा निरीक्षण/फिटनेस करायें, बड़े वाहन डिलरों से समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा सम्बन्धी होर्डिंग एवं बैनर लगवाया जाय एवं प्रचार वाहन के माध्यम से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी गीत एवं पैम्पलेट का वितरण कराया जाय तथा दो पहिया एवं चार पहिया चालकों द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रंकन ड्राइविंग, ओवरलोड एवं बिना रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप के संचालित वाहनों के विरुद्ध चेकिंग एवं कार्यवाही किया जाय तथा विभिन्न चौराहों पर सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाय।
उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समस्त विद्यालयों से समन्वय स्थापित करते हुए सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रतियोगिताए (भाषण, क्विज एवं पोस्टर) आदि कराया जाय तथा विजेता प्रतिभागियों की सूची उनके बैंक खाता विवरण सहित परिवहन विभाग को उपलब्ध कराये, जिससे परिवहन विभाग समारोह का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार की धनराशि उपलब्ध करा सकें। उन्होने कहा कि जनपद के 04 माध्यमिक विद्यालयों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन किया जाय तथा दिनांक 23 जनवरी को सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाय, जिसमें अधिक से अधिक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को सम्मलित किया जाय। जनपद के प्रत्येक विद्यालय में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाया जाय। ऐसे विद्यालय जिनमें छात्र/छात्राओं के परिवहन हेतु विद्यालय वाहनों का प्रयोग किया जाता है, में विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक कराया जाय।
उन्होने चिकित्सा विभाग व परिवहन निगम को निर्देशित किया है कि समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत परिवहन कार्यालय एवं रोडवेज बस अड्डा पर नेत्र शिविर का आयोजन किया जाय। उन्होने गन्ना विभाग को निर्देशित किया है कि प्रत्येक चीनी मिलों में संचालित वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप एवं लाल कपड़ा लगवाया जाय एवं क्षमता से अधिक भार लादने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जाय। सूचना विभाग को निर्देशित किया है कि सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रचार-प्रसार हेतु इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन कराया जाय तथा जनपद के विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगवाया जाय।
उन्होने पुलिस विभाग को निर्देशित किया है कि दो पहिया एवं चार पहिया चालकों द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रंकन ड्राइविंग, ओवरलोड एवं बिना रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप के संचालित वाहनों के विरूद्ध चेकिंग एवं कार्यवाही किया जाय तथा विभिन्न चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाय। एन०एच०ए०आई०/पी० डब्लू०डी० विभाग को निर्देशित किया है कि ब्लैक स्पाड एवं सड़क बनावट में गड़बडी एवं शिकायतों पर तत्वरित कार्यवाही कर उन्हें सही कराया जाय तथा रोड साइनेज एवं रम्बलस्ट्रिप आदि लगाया जाय।
बैठक का संचालन एआरटीओ पंकज कुमार ने किया।
एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा सेल लखनऊ द्वारा माह एक जनवरी से 31 जनवरी 25 तक आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
इसमें सीडीओ जयदेव सी.एस., एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, बीएसए अनूप तिवारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस सत्येन्द्रभूषण तिवारी, एनएचआई के प्रतिनिधि व जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार