लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती ,15 जनवरी : लाइव भारत समाचार :- महाकुंभ का पर्व बड़े ही धूम धाम से चल रहा है, संगम नगरी में दूर दराज बस्ती शहर देहात से लोग इस कड़क ठंड में महाकुंभ की यात्रा करने निकल पड़े हैं, ऐसे में ठंड से बचने की उपाय को लेकर समाज सेवी भी पीछे नहीं हैं। अपने पिता एवं सहपाठियों के साथ समाज सेवी तेज प्रताप सिंह, कम्बल लेकर जरूरत मंदो के लिए निकल दिए, जो निःस्वार्थ लोगों की मदद में लगे रहते हैं चाहे कोई त्यौहार हो या कोई पर्व, यथा संभव मदद के लिए चूकते नहीं, सावन महीने के कावड़ का बहुत बड़ा जन सैलाब अयोध्या से जल भरकर बाबा भद्रेश्वर नाथ जाते हैं ऐसे में फुटहिया पर इनका कई दिनों तक स्वास्थ्य शिविर एवं भंडारा चलता रहता है, निः स्वार्थ और निःशुल्क सेवा करते हैं।हजारों की तादाद में भक्त आते हैं। इसी कड़ी में समर्पण का भाव लेकर निकल पड़े कम्बल लेकर और जरूरत मंदो को देकर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा ये कोई काम नहीं है ये सेवा है, ठंड में मै कभी कभी रात में निकल कर ऐसे लोगों की सहायता करने में अपने को धन्य मानता हूं। यह प्रेरणा बुजुर्गों और अपने माता पिता से मिला है, आजीवन समाज में असहाय जरूरत मंदो की यथा संभव मदद करता रहूंगा। रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
गुरूवार, 16 जनवरी , 2025

समाजसेवी तेज प्रताप सिंह ने जरूरत मंदो में ठंड से राहत के लिए वितरित किए कम्बल

बस्ती ,15 जनवरी : लाइव भारत समाचार :- महाकुंभ का पर्व बड़े ही धूम धाम से चल रहा है, संगम नगरी में दूर दराज बस्ती शहर देहात से लोग इस कड़क ठंड में महाकुंभ की यात्रा करने निकल पड़े हैं, ऐसे में ठंड से बचने की उपाय को लेकर समाज सेवी भी पीछे नहीं हैं। अपने पिता एवं सहपाठियों के साथ समाज सेवी तेज प्रताप सिंह, कम्बल लेकर जरूरत मंदो के लिए निकल दिए, जो निःस्वार्थ लोगों की मदद में लगे रहते हैं चाहे कोई त्यौहार हो या कोई पर्व, यथा संभव मदद के लिए चूकते नहीं, सावन महीने के कावड़ का बहुत बड़ा जन सैलाब अयोध्या से जल भरकर बाबा भद्रेश्वर नाथ जाते हैं ऐसे में फुटहिया पर इनका कई दिनों तक स्वास्थ्य शिविर एवं भंडारा चलता रहता है, निः स्वार्थ और निःशुल्क सेवा करते हैं।हजारों की तादाद में भक्त आते हैं।
इसी कड़ी में समर्पण का भाव लेकर निकल पड़े कम्बल लेकर और जरूरत मंदो को देकर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा ये कोई काम नहीं है ये सेवा है, ठंड में मै कभी कभी रात में निकल कर ऐसे लोगों की सहायता करने में अपने को धन्य मानता हूं। यह प्रेरणा बुजुर्गों और अपने माता पिता से मिला है, आजीवन समाज में असहाय जरूरत मंदो की यथा संभव मदद करता रहूंगा।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *