लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="848" height="480" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-01-at-8.41.44-PM.mp4"][/video] बस्ती , 01अप्रैल : लाइव भारत समाचार : - परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के पत्र के क्रम में जनपद में अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान दिनांक 01अप्रैल.से 30.अप्रैल 2025 तक पविरहन विभाग एवं पुलिस विभाग के सयुक्त अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त अभियान के दृष्टिगत जनपद के समस्त ई-रिक्शा एवं आटो रिक्शा के वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि वह बिना वैध प्रपत्रों एवं बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन का संचालन कदापि न करें, यदि बिना वैध प्रपत्रों के वाहन का संचालन मार्ग पर किया जाता है तो प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए वाहन को निरूद्ध किया जायेगा जिसका उत्तरदायित्व स्वयं वाहन स्वामी का होगा। उक्त अभियान के दृष्टिगत एआरटीओ, पंकज सिंह ने बताया कि आज दिनांक 01अप्रैल.2025 को परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के सहयोग से शहरी क्षेत्रों में संचालित लगभग 150 ई-रिक्शा एवं आटो रिक्शा चेक किये गये जिसमें 25 ई-रिक्शा एवं आटो रिक्शा वाहनों को पुलिस लाइन, बस्ती परिसर में बिना वैध प्रपत्रों एवं बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के संचालन में निरूद्ध किया गया। ऑटो रिक्शा एवं ई - रिक्शा के चालक एवं स्वयं वाहन मालिक को हिदायत दी गई कि चालक अपने आधार कार्ड के साथ वैद्य कागजात एवं ड्राइविंग लाइसेंस लेकर ही वाहन चलाए। नाबालिक को वाहन चलाने को न दें। पुनः दिनांक 02.अप्रैल को परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जायेगा। जो 30 अप्रैल तक चलेगा। रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
बुधवार, 16 अप्रैल , 2025

शासन का आदेश परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त चेकिंग अभियान में बिना वैद्य कागजात के 25 ई रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा हुवे सीज

बस्ती , 01अप्रैल : लाइव भारत समाचार : – परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के पत्र के क्रम में जनपद में अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान दिनांक 01अप्रैल.से 30.अप्रैल 2025 तक पविरहन विभाग एवं पुलिस विभाग के सयुक्त अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त अभियान के दृष्टिगत जनपद के समस्त ई-रिक्शा एवं आटो रिक्शा के वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि वह बिना वैध प्रपत्रों एवं बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन का संचालन कदापि न करें, यदि बिना वैध प्रपत्रों के वाहन का संचालन मार्ग पर किया जाता है तो प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए वाहन को निरूद्ध किया जायेगा जिसका उत्तरदायित्व स्वयं वाहन स्वामी का होगा।

उक्त अभियान के दृष्टिगत एआरटीओ, पंकज सिंह ने बताया कि आज दिनांक 01अप्रैल.2025 को परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के सहयोग से शहरी क्षेत्रों में संचालित लगभग 150 ई-रिक्शा एवं आटो रिक्शा चेक किये गये जिसमें 25 ई-रिक्शा एवं आटो रिक्शा वाहनों को पुलिस लाइन, बस्ती परिसर में बिना वैध प्रपत्रों एवं बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के संचालन में निरूद्ध किया गया। ऑटो रिक्शा एवं ई – रिक्शा के चालक एवं स्वयं वाहन मालिक को हिदायत दी गई कि चालक अपने आधार कार्ड के साथ वैद्य कागजात एवं ड्राइविंग लाइसेंस लेकर ही वाहन चलाए। नाबालिक को वाहन चलाने को न दें।

पुनः दिनांक 02.अप्रैल को परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जायेगा। जो 30 अप्रैल तक चलेगा।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi Hindi