लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है Hindi News -

कोरोना वायरस को भगाने के लिए एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। ( honkong vaccination offer ) जिसका अभियान दुनियाभर में चल रहा है। लेकिन कुछ लोग वैक्सीन लगाने से कतरा रहे है। लोगों को कोरोना वैक्सीन से डर बना हुआ है। इसके लिए कई देशों की सरकारें अलग-अलग ऑफर निकाल रही है। इन सबके बीच दुनिया के सबसे महंगे देशों में एक हांगकांग ने वैक्सीनेशन के लिए लोगों को करोड़ों का ऑफर दिया है। इससे पहले अमेरिका ने भी वैक्सीन के लिये इनाम निकाला था। कोरोना का डेल्टा वैरिएंट दुनियाभर में फैलकर तबाही मचा रहा है। कभी कोरोना के मामले कम हो रहे है तो कभी बढ़ हे है। दुनियाभर में कोरोना वायरस लाखों-करोड़ों लोगों की जान ले चुका है।

also read: 

क्या है हांगकांग का ऑफर ( honkong vaccination offer )

हांगकांग में सरकार द्वारा वैक्सीनेशन के लिए रोलेक्स की घड़ी, टेस्ला इलेक्ट्रिक कार, सोने के बिस्किट और 10 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं। अगर आप ये सोच हे है कि वैक्सीन लगवाते ही इनमें कोई एक आपको मिल जाएगी तो ऐसा नहीं है। इसके लिए सरकार ने लॉटरी सिस्टम लागू कर रखा है। विजेताओं का चुनाव लॉटरी के जरिए होगा। लॉटरी में जो भी निकलेगा आपको वो ही मिलेगा। हांगकांग के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले तक जो लोग वैक्सीन लगवाने से डरते थे। वो ही लोग आज दौड़-दौड़ कर वैक्सीन लगवा रहे है। ऑफर के बारे में सुनकर सभी लोग वैक्सीनेशन करवा रहे है।  खास बात यह है वे अकेल वैक्सीन नहीं लगवा रहे है बल्कि अपने परिवार वालो को साथ में ला रहे है। हांगकांग में अब तक 30 फीसदी आबादी (करीब 22.7 लाख) को वैक्सीन दी जा चुकी है। ( honkong vaccination offer ) इसमें से 10 फीसदी वैक्सीन करीब 10 से 15 दिनों के भीतर दी गई।

आईफोन और वर्ल्ड टूर का ऑफर

हांगकांग के अलावा अमेरिका में भी ऐसे शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। लेकिन अमेरिका के ऑफर कीमती नहीं है। अमेरिका में वैक्सीन लगवाने पर मुफ्त बीयर और फ्लाइट की टिकट दी जा रही है। वहीं, फ्रांस, रूस और ब्रिटेन जैसे देशों में आईफोन और वर्ल्ड टूर जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं। दावा है कि इन ऑफर्स के बाद वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या बढ़ी है। और लोग बढचढ़ कर वैक्सीन के इस अबियान में भाग ले रहे है। ( honkong vaccination offer ) और दूसरों को भी प्रेरित कर रहे है कि जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाओं।

भारत में भी वैक्सीन लगवाने के खास ऑफर ( honkong vaccination offer )

रूस के मॉस्को में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले को 10 लाख रुपये तक की कीमत की ब्रांड न्यू कार दी जाएगी। मॉस्को के मेयर ने कहा कि उम्मीद है कि इससे टीकाकरण की दर में सुधार होगा, क्योंकि लोगों को एक नई कार घर ले जाने को मिल रही है। ( honkong vaccination offer ) भारत में भी यूको (UCO) और सेंट्रल बैंक (Central Bank) ने टीकाकरण से जुड़ी खास स्कीमें लॉन्च की हैं। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस भी खास स्कीम टीका लगवाने वाले ग्राहकों के लिए लाया है। वैक्सीन लगवाने वाले ग्राहकों को बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज दे रहे हैं। कुछ कंपनियां अपने ग्राहकों को लॉयल्टी प्वाइंट्स प्रदान कर रही हैं। सभी की कोशिश है कि देश में अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाएं।

-Hindi News Content By Googled
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

कोरोना वैक्सीन लगवाएये और रोलेक्स की घड़ी, टेस्ला इलेक्ट्रिक कार से लेकर आईफोन तक के ऑफर पाइये..-Hindi News

Hindi News –

कोरोना वायरस को भगाने के लिए एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। ( honkong vaccination offer ) जिसका अभियान दुनियाभर में चल रहा है। लेकिन कुछ लोग वैक्सीन लगाने से कतरा रहे है। लोगों को कोरोना वैक्सीन से डर बना हुआ है। इसके लिए कई देशों की सरकारें अलग-अलग ऑफर निकाल रही है। इन सबके बीच दुनिया के सबसे महंगे देशों में एक हांगकांग ने वैक्सीनेशन के लिए लोगों को करोड़ों का ऑफर दिया है। इससे पहले अमेरिका ने भी वैक्सीन के लिये इनाम निकाला था। कोरोना का डेल्टा वैरिएंट दुनियाभर में फैलकर तबाही मचा रहा है। कभी कोरोना के मामले कम हो रहे है तो कभी बढ़ हे है। दुनियाभर में कोरोना वायरस लाखों-करोड़ों लोगों की जान ले चुका है।

also read: 

क्या है हांगकांग का ऑफर ( honkong vaccination offer )

हांगकांग में सरकार द्वारा वैक्सीनेशन के लिए रोलेक्स की घड़ी, टेस्ला इलेक्ट्रिक कार, सोने के बिस्किट और 10 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं। अगर आप ये सोच हे है कि वैक्सीन लगवाते ही इनमें कोई एक आपको मिल जाएगी तो ऐसा नहीं है। इसके लिए सरकार ने लॉटरी सिस्टम लागू कर रखा है। विजेताओं का चुनाव लॉटरी के जरिए होगा। लॉटरी में जो भी निकलेगा आपको वो ही मिलेगा। हांगकांग के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले तक जो लोग वैक्सीन लगवाने से डरते थे। वो ही लोग आज दौड़-दौड़ कर वैक्सीन लगवा रहे है। ऑफर के बारे में सुनकर सभी लोग वैक्सीनेशन करवा रहे है।  खास बात यह है वे अकेल वैक्सीन नहीं लगवा रहे है बल्कि अपने परिवार वालो को साथ में ला रहे है। हांगकांग में अब तक 30 फीसदी आबादी (करीब 22.7 लाख) को वैक्सीन दी जा चुकी है। ( honkong vaccination offer ) इसमें से 10 फीसदी वैक्सीन करीब 10 से 15 दिनों के भीतर दी गई।

आईफोन और वर्ल्ड टूर का ऑफर

हांगकांग के अलावा अमेरिका में भी ऐसे शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। लेकिन अमेरिका के ऑफर कीमती नहीं है। अमेरिका में वैक्सीन लगवाने पर मुफ्त बीयर और फ्लाइट की टिकट दी जा रही है। वहीं, फ्रांस, रूस और ब्रिटेन जैसे देशों में आईफोन और वर्ल्ड टूर जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं। दावा है कि इन ऑफर्स के बाद वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या बढ़ी है। और लोग बढचढ़ कर वैक्सीन के इस अबियान में भाग ले रहे है। ( honkong vaccination offer ) और दूसरों को भी प्रेरित कर रहे है कि जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाओं।

भारत में भी वैक्सीन लगवाने के खास ऑफर ( honkong vaccination offer )

रूस के मॉस्को में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले को 10 लाख रुपये तक की कीमत की ब्रांड न्यू कार दी जाएगी। मॉस्को के मेयर ने कहा कि उम्मीद है कि इससे टीकाकरण की दर में सुधार होगा, क्योंकि लोगों को एक नई कार घर ले जाने को मिल रही है। ( honkong vaccination offer ) भारत में भी यूको (UCO) और सेंट्रल बैंक (Central Bank) ने टीकाकरण से जुड़ी खास स्कीमें लॉन्च की हैं। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस भी खास स्कीम टीका लगवाने वाले ग्राहकों के लिए लाया है। वैक्सीन लगवाने वाले ग्राहकों को बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज दे रहे हैं। कुछ कंपनियां अपने ग्राहकों को लॉयल्टी प्वाइंट्स प्रदान कर रही हैं। सभी की कोशिश है कि देश में अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाएं।

-Hindi News Content By Googled