अनियंत्रित कंटेनर ने गंगाजी जा रहे कावरियों में मारी जोरदार टक्कर। दो कावरियों की मौके पर हुई दरनाक मौत। चार कावरिया गंभीर रूपसे हुए घायल।
मथुरा बरेली राजमार्ग पर तेज रफ्तार का कहर
आनन फानन में कावरियों के जत्थे में मची चीख पुकार।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने कंटेनर को लिया अपने कब्जे में।
मृतकों की पहचान जसराना जनपद फिरोजाबाद के रूप मे हुई है
सोरों कोतवाली क्षेत्र के गोराह नहर का मामला।
लाईव भारत समाचार के लिए विवेक राय की रीपोर्ट।