लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है लड़के को प्यार करने पर लड़की के परिवार वालो ने दी हैवानियत भरी सजा।       कासगंज जिले में प्यार करने की एवज में मिली युवक को खौफनाक सजा,     बेटी के प्रेमी को घर बुलाकर लाठी डंडों, बेल्टो और विधुत के तारों से पीटा,   बुरी तरह से पिटाई के शिकार युवक ने लगाई पुलिस से कार्रवाई की मांग,   युवती के परिजनो ने सिर को मुंडवाकर बनाया चकरोट,   पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया युवती के चार परिजनो के खिलाफ मामला दर्ज,   कासगंज जनपद के गांव म्याऊ का रहने वाला है युवक   कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति को प्यार करने के बदले में ख़ौफ़नाक सजा देने का मामला सामने आया है जंहा पीड़ित फिरोज नाम के व्यक्ति को लड़की के परिवार वालो ने फ़ोन करके पहले बहाने से अपने घर बुलाया फिर घर मे बंद करके फिरोज के मुंह मे कपड़ा ठूसकर जानवरों की तरह उसे बुरी तरह से लाठी डंडों बेल्ट, ओर विजली के तारों से पीटा ओर उसके सर पर उस्तरा से चौराहा भी बना दिया वही पीड़ित व्यक्ति जैसे तैसे अपनी जान बचाकर थाने पहुंचा जंहा पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित के साथ मारपीट करने मामले में लड़की के 4 घरवालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।   आपको बतादें कि कोतवाली गंजडुंडवारा में खड़ा यह व्यक्ति पीडित फिरोज खान है जो कि कासगंज जनपद के म्याऊं गाँब का रहने वाला है पीड़ित फिरोज अपने साथ हुई जुल्मों की इंतहा ओर बर्बरता की दास्तां अपने झख्मो को दिखाकर बता रहॉ है आपको बतादे पीड़ित फिरोज का कहना है कि बो गंजडुंडवारा कस्वे की रहने वाली एक लड़की से मोहब्बत करता था और जब लड़की के घर वालो को इस प्रेम कहानी की बात पता चली तो लड़की के परिजनों ने बीते 13 अगस्त की रात्रि को फिरोज को फ़ोन करके मिलने के बहाने से अपने घर बुलाया और जब फिरोज लड़की के घर पहुंचा तो लड़की के परिजनों ने फिरोज के साथ ऐसा किया जिसे सुनकर ओर देखकर आप भी एक बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या कोई इन्शान किसी इन्शान के साथ इतने जुल्म ओर जात्तिया भी कर सकता है।     फिरोज के मुताबिक लड़की के परिवार वालो ने फिरोज को घर मे बंद करके पहले उसके मुंह मे कपड़ा ठूंस दिया फिर फिरोज की जमकर लाठी डंडों ओर बेल्ट ओर बिजली के तारों से पिटाई की ओर ये हैवान बने लोग फिरोज को जब तक पीटते रहे जब तक फिरोज इन हैवानों की जात्तियो से बेहोश हो गया तो लड़की के परिवार वालो ने फिरोज के सर पर उस्तरा से चौराहा बना दिया और लड़की के परिजन फिरोज को जान से मारने के लिए गाड़ी में डालकर म्याऊं ले गए जंहा फिर लड़की के परिवार वालो ने फिरोज के साथ मारपीट की बाद में फिर अपने घर ले आये लेकिन फिरोज लड़की के घर से अपनी जान बचाकर भागकर थाने पहुंचा। जहां उसने अपने ऊपर हुई जात्तिया को ओर अपनी आप बीती कोतवाली गंजडुंडवारा पुलिस को सुनाई जब पुलिस ने पीड़ित की बाते सुनी और उसकी चोटों को देखा तो पुलिस के भी होश उड़ गए कि फिरोज के साथ इतनी बर्बरता के साथ मारपीट की गई है।   पीड़ित फिरोज के जिस्म पर चोट के निशान चीख चीख कर पीड़ित के साथ हुई इस बर्बरता की कहानी खुद वा खुद बयां कर रहे है। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए पीड़ित का मेडिकल कराया और बर्बरता करने वाले चारो आरोपी- उरूज आलम नजीम तस्लीम नवी आलम है ।जिनपर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आईपीसी की धारा 307 342 323 355 352 504 506 500 के तहत मामला दर्ज किया है ।     एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि गजंडुडवारा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में प्राप्त हुआ था। उसे इलाज के हेतू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है एक लडकी के परिजनो ने उसे फोन करके घर बुला लिया था। उसके साथ लाठी डंडो से मारपीट की गई थी, इस मामले में धारा 307 सहित अन्य धाराओं में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कासगंज से विवेक राय की रिपोर्ट।
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

लड़के को प्यार करने पर लड़की के परिवार वालो ने दी हैवानियत भरी सजा।

लड़के को प्यार करने पर लड़की के परिवार वालो ने दी हैवानियत भरी सजा।

 

 

 

कासगंज जिले में प्यार करने की एवज में मिली युवक को खौफनाक सजा,

 

 

बेटी के प्रेमी को घर बुलाकर लाठी डंडों, बेल्टो और विधुत के तारों से पीटा,

 

बुरी तरह से पिटाई के शिकार युवक ने लगाई पुलिस से कार्रवाई की मांग,

 

युवती के परिजनो ने सिर को मुंडवाकर बनाया चकरोट,

 

पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया युवती के चार परिजनो के खिलाफ मामला दर्ज,

 

कासगंज जनपद के गांव म्याऊ का रहने वाला है युवक

 

कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति को प्यार करने के बदले में ख़ौफ़नाक सजा देने का मामला सामने आया है जंहा पीड़ित फिरोज नाम के व्यक्ति को लड़की के परिवार वालो ने फ़ोन करके पहले बहाने से अपने घर बुलाया फिर घर मे बंद करके फिरोज के मुंह मे कपड़ा ठूसकर जानवरों की तरह उसे बुरी तरह से लाठी डंडों बेल्ट, ओर विजली के तारों से पीटा ओर उसके सर पर उस्तरा से चौराहा भी बना दिया वही पीड़ित व्यक्ति जैसे तैसे अपनी जान बचाकर थाने पहुंचा जंहा पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित के साथ मारपीट करने मामले में लड़की के 4 घरवालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

 

आपको बतादें कि कोतवाली गंजडुंडवारा में खड़ा यह व्यक्ति पीडित फिरोज खान है जो कि कासगंज जनपद के म्याऊं गाँब का रहने वाला है पीड़ित फिरोज अपने साथ हुई जुल्मों की इंतहा ओर बर्बरता की दास्तां अपने झख्मो को दिखाकर बता रहॉ है आपको बतादे पीड़ित फिरोज का कहना है कि बो गंजडुंडवारा कस्वे की रहने वाली एक लड़की से मोहब्बत करता था और जब लड़की के घर वालो को इस प्रेम कहानी की बात पता चली तो लड़की के परिजनों ने बीते 13 अगस्त की रात्रि को फिरोज को फ़ोन करके मिलने के बहाने से अपने घर बुलाया और जब फिरोज लड़की के घर पहुंचा तो लड़की के परिजनों ने फिरोज के साथ ऐसा किया जिसे सुनकर ओर देखकर आप भी एक बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या कोई इन्शान किसी इन्शान के साथ इतने जुल्म ओर जात्तिया भी कर सकता है।

 

 

फिरोज के मुताबिक लड़की के परिवार वालो ने फिरोज को घर मे बंद करके पहले उसके मुंह मे कपड़ा ठूंस दिया फिर फिरोज की जमकर लाठी डंडों ओर बेल्ट ओर बिजली के तारों से पिटाई की ओर ये हैवान बने लोग फिरोज को जब तक पीटते रहे जब तक फिरोज इन हैवानों की जात्तियो से बेहोश हो गया तो लड़की के परिवार वालो ने फिरोज के सर पर उस्तरा से चौराहा बना दिया और लड़की के परिजन फिरोज को जान से मारने के लिए गाड़ी में डालकर म्याऊं ले गए जंहा फिर लड़की के परिवार वालो ने फिरोज के साथ मारपीट की बाद में फिर अपने घर ले आये लेकिन फिरोज लड़की के घर से अपनी जान बचाकर भागकर थाने पहुंचा।

जहां उसने अपने ऊपर हुई जात्तिया को ओर अपनी आप बीती कोतवाली गंजडुंडवारा पुलिस को सुनाई जब पुलिस ने पीड़ित की बाते सुनी और उसकी चोटों को देखा तो पुलिस के भी होश उड़ गए कि फिरोज के साथ इतनी बर्बरता के साथ मारपीट की गई है।

 

पीड़ित फिरोज के जिस्म पर चोट के निशान चीख चीख कर पीड़ित के साथ हुई इस बर्बरता की कहानी खुद वा खुद बयां कर रहे है। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए पीड़ित का मेडिकल कराया और बर्बरता करने वाले चारो आरोपी- उरूज आलम नजीम तस्लीम नवी आलम है ।जिनपर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आईपीसी की धारा 307 342 323 355 352 504 506 500 के तहत मामला दर्ज किया है ।

 

 

एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि गजंडुडवारा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में प्राप्त हुआ था। उसे इलाज के हेतू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है एक लडकी के परिजनो ने उसे फोन करके घर बुला लिया था। उसके साथ लाठी डंडो से मारपीट की गई थी, इस मामले में धारा 307 सहित अन्य धाराओं में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

कासगंज से विवेक राय की रिपोर्ट।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *