लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है *बाढ़ से पीड़ित परिवारों को हर प्रकार से होगी सहायता : कमलेश पासवान* बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने स्टीमर द्वारा एनडीआरएफ और राजस्व कर्मियों के साथ मैरुण्ड गांव का भ्रमण कर राहत किट वितरित किए। बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान झंगहा कैम्प कार्यालय पर पहुंच कर स्टीमर द्वारा एनडीआरएफ व राजस्व की सम्पूर्ण टीम के साथ मैरुण्ड ग्राम राजधानी, सिलहटा मुंडेरा, जयरामकोल ,भरोहिया,साधना,बसुही गोरसैरा आदि ग्राम सभाओं का भ्रमण कर पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री राहत किट का वितरण किया। इस अवसर पर कमलेश पासवान ने कहा कि बाढ़ से पीड़ित किसी भी परिवार को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दिया जाएगा। किसी भी परिवार को यदि कोई परेशानी होती है तो हमें अवश्य बताएं उसका समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चौरी चौरा अनुपम मिश्रा,तहसीलदार,पूर्व प्रमुख आनन्द शाही रामअवध प्रसाद,जिला पंचायत सदस्य समरजीत पासवान, उपेन्द्र पासवान, अरविंद पासवान प्रधान, डॉ० राममिलन प्रजापति, सतेन्द्र यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुग्रीव तिवारी,लाल साहब,रविन्द्र पासवान, तूफानी पासवान व एनडीआरएफ टीम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। संतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

बाढ़ से पीड़ित परिवारों को हर प्रकार से होगी सहायता : कमलेश पासवान।

*बाढ़ से पीड़ित परिवारों को हर प्रकार से होगी सहायता : कमलेश पासवान*

बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने स्टीमर द्वारा एनडीआरएफ और राजस्व कर्मियों के साथ मैरुण्ड गांव का भ्रमण कर राहत किट वितरित किए।

बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान झंगहा कैम्प कार्यालय पर पहुंच कर स्टीमर द्वारा एनडीआरएफ व राजस्व की सम्पूर्ण टीम के साथ मैरुण्ड ग्राम राजधानी, सिलहटा मुंडेरा, जयरामकोल ,भरोहिया,साधना,बसुही गोरसैरा आदि ग्राम सभाओं का भ्रमण कर पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री राहत किट का वितरण किया। इस अवसर पर कमलेश पासवान ने कहा कि बाढ़ से पीड़ित किसी भी परिवार को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दिया जाएगा। किसी भी परिवार को यदि कोई परेशानी होती है तो हमें अवश्य बताएं उसका समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चौरी चौरा अनुपम मिश्रा,तहसीलदार,पूर्व प्रमुख आनन्द शाही रामअवध प्रसाद,जिला पंचायत सदस्य समरजीत पासवान, उपेन्द्र पासवान, अरविंद पासवान प्रधान, डॉ० राममिलन प्रजापति, सतेन्द्र यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुग्रीव तिवारी,लाल साहब,रविन्द्र पासवान, तूफानी पासवान व एनडीआरएफ टीम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

संतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *