लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है एलपीजी गैस की रिफिलिंग करते हुए रंगे हाथ दबोचा कई सिलेंडर और रिफलिंग मशीन बरामद, गैस रिफिलिंग करते समय ब्लास्ट हो जाये तो इसका ज़िम्मेदार कौन उत्तर प्रदेश में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत है लगातार बढ़ती चली जा रही है इसका कारण कि जब से शहरों में रसोई गैस का प्रयोग सड़क पर दौड़ रहे चार पहिया थ्री व्हीलर एवं अन्य वाहनों में होने लगा है तब से रसोई गैस के सिलेंडरों पर महंगाई चरम सीमा पर है जिसके चलते गरीब की रसोई से सिलेंडर गायब होने लगे हैं और चार पहिया व थ्री व्हीलर में गैस ब्लैक में लगातार डलवाई जा रही है जिसके चलते आज मीडिया की टीम ने जनपद मैनपुरी के पावर हाउस  रोड पर  घनी बस्ती में अवैध रूप से गाड़ियों में  मशीनों द्वारा गैस भरी जा रही थी जिसका स्टिंग ऑपरेशन कर लिया और तत्काल ही  मामले की सूचना एसडीएम सदर ऋषि राज को दी सूचना पाकर जिला पूर्ति निरीक्षक दीपक जैन और एसडीएम ने भी मौके पर पहुंच कर गाड़ियों में भरते  हुए रंगे हाथ दबोच लिया जिसके कब्जे से 4 रिफलिंग मशीन और 10 सिलेंडर की बरामद किए है जबकि विक्रेता विनोद कुमार मौके से फरार हो गया है अब सबल यह उठता है की दुकान स्वामी प्रवीण राठोर को इस अवैध कारोवार की जानकारी होते हुए भी इस कारोवार पर रोक नहीं लगाई है क्योकि घनी बस्ती में यदि गैस रिफिलिंग करते समय ब्लास्ट हो जाये और सैकड़ो लोगो को इसका खामियाजा भुगतना पड़जाये तो इसका ज़िम्मेदार कौन  होगा तो वही दुकान पर नौकरी कर रहे आदेश कुमार से पूछताछ की जा रही है   तो वही एसडीएम मैनपुरी ने ऋषिराज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया अवैध रूप से कर रहे कारोबारी का सामान व सिलेंडर जप्त कर लिया गया है पूछ ताक्ष जारी है कारोबार में लिप्त दोसियो के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी    
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

एलपीजी गैस की रिफिलिंग करते हुए रंगे हाथ दबोचा कई सिलेंडर और रिफलिंग मशीन बरामद।

एलपीजी गैस की रिफिलिंग करते हुए रंगे हाथ दबोचा कई सिलेंडर और रिफलिंग मशीन बरामद, गैस रिफिलिंग करते समय ब्लास्ट हो जाये तो इसका ज़िम्मेदार कौन

उत्तर प्रदेश में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत है लगातार बढ़ती चली जा रही है इसका कारण कि जब से शहरों में रसोई गैस का प्रयोग सड़क पर दौड़ रहे चार पहिया थ्री व्हीलर एवं अन्य वाहनों में होने लगा है तब से रसोई गैस के सिलेंडरों पर महंगाई चरम सीमा पर है जिसके चलते गरीब की रसोई से सिलेंडर गायब होने लगे हैं और चार पहिया व थ्री व्हीलर में गैस ब्लैक में लगातार डलवाई जा रही है जिसके चलते आज मीडिया की टीम ने जनपद मैनपुरी के पावर हाउस  रोड पर  घनी बस्ती में अवैध रूप से गाड़ियों में  मशीनों द्वारा गैस भरी जा रही थी जिसका स्टिंग ऑपरेशन कर लिया और तत्काल ही  मामले की सूचना एसडीएम सदर ऋषि राज को दी सूचना पाकर जिला पूर्ति निरीक्षक दीपक जैन और एसडीएम ने भी मौके पर पहुंच कर गाड़ियों में भरते  हुए रंगे हाथ दबोच लिया जिसके कब्जे से 4 रिफलिंग मशीन और 10 सिलेंडर की बरामद किए है जबकि विक्रेता विनोद कुमार मौके से फरार हो गया है

अब सबल यह उठता है की दुकान स्वामी प्रवीण राठोर को इस अवैध कारोवार की जानकारी होते हुए भी इस कारोवार पर रोक नहीं लगाई है क्योकि घनी बस्ती में यदि गैस रिफिलिंग करते समय ब्लास्ट हो जाये और सैकड़ो लोगो को इसका खामियाजा भुगतना पड़जाये तो इसका ज़िम्मेदार कौन  होगा

तो वही दुकान पर नौकरी कर रहे आदेश कुमार से पूछताछ की जा रही है

 

तो वही एसडीएम मैनपुरी ने ऋषिराज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया अवैध रूप से कर रहे कारोबारी का सामान व सिलेंडर जप्त कर लिया गया है पूछ ताक्ष जारी है कारोबार में लिप्त दोसियो के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *