लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है विवाहिता को आपसी घरेलू विवाद के चलते पति ने मासूम सहित चलते टेंपो से  मारा धक्का घायल अस्पताल में भर्ती_धनीराम खंडेलवाल की रिपोर्ट  गौरतलब है कि गुरुवार की देर शाम थाना सदर बाजार निवासी लक्ष्मी पुत्री पहलाद पत्नी देवेंद्र को उसी के पति ने घरेलू विवाद के चलते 2 माह के मासूम के साथ चलते टेंपो से धक्का मार दिया जिसकी वजह से विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई एवं बेहोश हो गई आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने बेहोश महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया वहीं किसी राहगीर ने 2 साल के मासूम को पुलिस के हवाले किया घायल महिला का मथुरा के जिला अस्पताल में उपचार किया गया पूरी रात महिला होश में नहीं आई सुबह तड़के महिला को होश आया और उसने अपने बच्चे के बारे में चिकित्सकों से पूछा चिकित्सकों द्वारा पुलिस को अवगत कराया गया उसके बाद सुबह गुरुवार को पुलिस ने बच्चे को उसकी मां को सुपुर्द किया वहीं घटना के बारे में विवाहिता लक्ष्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका पति देवेंद्र आए दिन मारपीट करता है एवं शराब का नशेड़ी है |लक्ष्मी की शादी उसके पिता पहलाद ने गांव खरौट निवासी पहलाद के साथ 6 वर्ष पूर्व की थी विवाहिता के दो बच्चे हैं जिनका पालन पोषण पिता नहीं करता एवं विवाहिता के साथ मारपीट करता है उसकी बड़ी बहन छाता रहती है जहां वह अनाज लेने के लिए टैंपू में सवार होकर जा रही थी तभी रास्ते में उसका पति देवेंद्र मिल गया एवं दोनों एक ही टेंपो में बैठ गए रास्ते में दोनों में कहासुनी हो गई और गुस्साए पति देवेंद्र ने अपनी पत्नी में मासूम सहित चलते टेंपो से धक्का मार दिया जिसकी वजह से विवाहिता बच्चे सहित घायल हो गई इस विषय में घायल विवेता ने दी पूरी घटना के बारे में जानकारी
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

मथुरा: विवाहिता को आपसी घरेलू विवाद के चलते पति ने मासूम सहित चलते टेंपो से  मारा धक्का घायल अस्पताल में भर्ती

विवाहिता को आपसी घरेलू विवाद के चलते पति ने मासूम सहित चलते टेंपो से  मारा धक्का घायल अस्पताल में भर्ती_धनीराम खंडेलवाल की रिपोर्ट 

गौरतलब है कि गुरुवार की देर शाम थाना सदर बाजार निवासी लक्ष्मी पुत्री पहलाद पत्नी देवेंद्र को उसी के पति ने घरेलू विवाद के चलते 2 माह के मासूम के साथ चलते टेंपो से धक्का मार दिया जिसकी वजह से विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई एवं बेहोश हो गई आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने बेहोश महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया वहीं किसी राहगीर ने 2 साल के मासूम को पुलिस के हवाले किया घायल महिला का मथुरा के जिला अस्पताल में उपचार किया गया पूरी रात महिला होश में नहीं आई सुबह तड़के महिला को होश आया और उसने अपने बच्चे के बारे में चिकित्सकों से पूछा चिकित्सकों द्वारा पुलिस को अवगत कराया गया उसके बाद सुबह गुरुवार को पुलिस ने बच्चे को उसकी मां को सुपुर्द किया वहीं घटना के बारे में विवाहिता लक्ष्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका पति देवेंद्र आए दिन मारपीट करता है एवं शराब का नशेड़ी है |लक्ष्मी की शादी उसके पिता पहलाद ने गांव खरौट निवासी पहलाद के साथ 6 वर्ष पूर्व की थी विवाहिता के दो बच्चे हैं जिनका पालन पोषण पिता नहीं करता एवं विवाहिता के साथ मारपीट करता है उसकी बड़ी बहन छाता रहती है जहां वह अनाज लेने के लिए टैंपू में सवार होकर जा रही थी तभी रास्ते में उसका पति देवेंद्र मिल गया एवं दोनों एक ही टेंपो में बैठ गए रास्ते में दोनों में कहासुनी हो गई और गुस्साए पति देवेंद्र ने अपनी पत्नी में मासूम सहित चलते टेंपो से धक्का मार दिया जिसकी वजह से विवाहिता बच्चे सहित घायल हो गई इस विषय में घायल विवेता ने दी पूरी घटना के बारे में जानकारी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *