लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है अंबेडकरनगर. मोईन मियां के नेतृत्व में पीरजादगान इंतजामिया कमेटी ने वितरण की व्हीलचेयर विश्व प्रसिद्ध दरगाह सूफी संत सुल्तान सैय्यद अशरफ जहांगीर सिम्नानी की दरगाह के सज्जादा नशीन सैय्यद मोइनुद्दीन अशरफ मोईन मियां व बसखारी थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे के नेतृत्व में पीरजादगान इंतजामिया कमेटी ने व्हीलचेयर वितरण किया व्हीलचेयर पा कर लोगों के चेहरे चमक उठे सैय्यद मोइनुद्दीन अशरफ मोईन मियां ने कहा कि गरीब, बीमार,असहाय लोगों की मदद करना ही इंसानियत है आपको बताते चलें कि मोईन मियां नशा माफियाओं और नशा करने वालो के सख्त खिलाफ है नशा पर प्रतिबंध लगाने के महाराष्ट्र कई बार कड़ा रुख भी दिखाया है इनका कहना है कि नशा खोरी एक गंदी आदत है जो समाज और धर्म दोनो से दूर कर रहा है हमे एक जुट हो कर नशा माफियाओं के खिलाफ जबर्दस्त विरोध करने की जरूरत है ताकि नशा माफिया और नशा करने वालो पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके सैय्यद आले मुस्तफा अशरफ (छोटे बाबू) का कहना है कि पीरजादगान इंतजामिया कमेटी की तरफ से जरूरतमंदों की मदद की जा रही है जो भी जरूरतमंद पीरजादगान इंतजामिया कमेटी में आता है उसकी मदद की जाती है व्हीलचेयर वितरण के मौके पर सैय्यद अज़ीज़ अशरफ,सैय्यद आफताब अशरफ ,सैय्यद जहांगीर अशरफ मौलाना क़ासिम अध्यक्ष ख़ुद्दामींन कमेटी ,ज़फ़्रूल्लाह खान फ़िरोज़ अहमद सिद्दीकी आदि पीरजादगान इंतजामिया कमेटी के सदस्य मौजूद रहे   रिपोर्टर अदनान अहमद
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

अंबेडकरनगर. मोईन मियां के नेतृत्व में पीरजादगान इंतजामिया कमेटी ने वितरण की व्हीलचेयर

अंबेडकरनगर. मोईन मियां के नेतृत्व में पीरजादगान इंतजामिया कमेटी ने वितरण की व्हीलचेयर

विश्व प्रसिद्ध दरगाह सूफी संत सुल्तान सैय्यद अशरफ जहांगीर सिम्नानी की दरगाह के सज्जादा नशीन सैय्यद मोइनुद्दीन अशरफ मोईन मियां व बसखारी थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे के नेतृत्व में पीरजादगान इंतजामिया कमेटी ने व्हीलचेयर वितरण किया व्हीलचेयर पा कर लोगों के चेहरे चमक उठे सैय्यद मोइनुद्दीन अशरफ मोईन मियां ने कहा कि गरीब, बीमार,असहाय लोगों की मदद करना ही इंसानियत है आपको बताते चलें कि मोईन मियां नशा माफियाओं और नशा करने वालो के सख्त खिलाफ है नशा पर प्रतिबंध लगाने के महाराष्ट्र कई बार कड़ा रुख भी दिखाया है इनका कहना है कि नशा खोरी एक गंदी आदत है जो समाज और धर्म दोनो से दूर कर रहा है हमे एक जुट हो कर नशा माफियाओं के खिलाफ जबर्दस्त विरोध करने की जरूरत है ताकि नशा माफिया और नशा करने वालो पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके सैय्यद आले मुस्तफा अशरफ (छोटे बाबू) का कहना है कि पीरजादगान इंतजामिया कमेटी की तरफ से जरूरतमंदों की मदद की जा रही है जो भी जरूरतमंद पीरजादगान इंतजामिया कमेटी में आता है उसकी मदद की जाती है व्हीलचेयर वितरण के मौके पर सैय्यद अज़ीज़ अशरफ,सैय्यद आफताब अशरफ ,सैय्यद जहांगीर अशरफ

मौलाना क़ासिम अध्यक्ष ख़ुद्दामींन कमेटी ,ज़फ़्रूल्लाह खान

फ़िरोज़ अहमद सिद्दीकी आदि पीरजादगान इंतजामिया कमेटी के सदस्य मौजूद रहे

 

रिपोर्टर अदनान अहमद

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *