लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है  बलिया: चुनाव से पहले प्रत्याशियों दावेदारी जोरोपर। रिपोर्ट- अखिलेश कुमार खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ यूपी विधान सभा चुनाव के बिगुल बजने से पहले ही प्रत्याशियों की दावेदारी जोरशोर से चल रही हैं। जहा दावेदारी करने वाले बीजेपी के फेफना विधान सभा से अवलेश सिंह हैं। अवलेश सिंह ने कहा कि हमारी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार दोबारा बनने जा रही हैं। दुबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनेंगे हमलोगों का विकास मुद्दा है इस सड़को को बनाना ,अस्पतालों में डॉक्टरों की मौजूदगी,बिजली 24 घंटे रहे जैसे इन मुद्दों को लेकर हमलोग काम कर रहे हैं।अगर मुझे पार्टी प्रत्यासी बनाती हैं तो पूछना ही नही आसपास की सड़के सभी ठीक होंगे और विकास होंगे। मैं तो जनता के लिए समर्पित हूँ उत्तर प्रदेसब्कि हॉस्पिटलों में दवाओं की कोई कमी नही हैं धन की कोई कमी नही हैं 24 घंटे एक फोन पर ऑनलाइन सुविधाएं मिलने जा रही है ग्रामीण क्षेत्रो में पुराने पोल जर्जर हैं तार जर्जर हैं 14 घंटे लाइन रह जा रही हैं तो तार गल जा रहे हैं। बिजली की कोई कमी नही हैं हमारा प्रदेश दूसरे प्रदेशों को बिजली दे रही हैं। हमारे विधान सभा में 40 ऐसे गांव है सगरपाली,गंगहरा, थमनपूरा,बघेजी,कोटअजोरपुर, इंदरपुर, कोटवानारायनपुर तक कच्चे मकान गिर गये हैं। योगी आदित्यनाथ की तरफ से पक्के मकान उपलब्ध की व्यवस्था हैं।आम पब्लिक को शुद्ध पानी देने का सरकार ने व्यस्था कर दिया हैं।बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन मुहैया कराई जा रही हैं।मकान की सुविधाएं की जा रही हैं सड़को का मरमत किया जा रहा हैं हमलोगों की मांग है कि कोटवानारायनपुर से बैरिया तक रिंग बांध बनाया जाय जिसके कारण चालीस से पचास गांव बचाये जा सकें।  
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

 बलिया: चुनाव से पहले प्रत्याशियों दावेदारी जोरोपर। रिपोर्ट- अखिलेश कुमार

 बलिया: चुनाव से पहले प्रत्याशियों दावेदारी जोरोपर। रिपोर्ट- अखिलेश कुमार

खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ यूपी विधान सभा चुनाव के बिगुल बजने से पहले ही प्रत्याशियों की दावेदारी जोरशोर से चल रही हैं। जहा दावेदारी करने वाले बीजेपी के फेफना विधान सभा से अवलेश सिंह हैं। अवलेश सिंह ने कहा कि हमारी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार दोबारा बनने जा रही हैं। दुबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनेंगे हमलोगों का विकास मुद्दा है इस सड़को को बनाना ,अस्पतालों में डॉक्टरों की मौजूदगी,बिजली 24 घंटे रहे जैसे इन मुद्दों को लेकर हमलोग काम कर रहे हैं।अगर मुझे पार्टी प्रत्यासी बनाती हैं तो पूछना ही नही आसपास की सड़के सभी ठीक होंगे और विकास होंगे। मैं तो जनता के लिए समर्पित हूँ उत्तर प्रदेसब्कि हॉस्पिटलों में दवाओं की कोई कमी नही हैं धन की कोई कमी नही हैं 24 घंटे एक फोन पर ऑनलाइन सुविधाएं मिलने जा रही है ग्रामीण क्षेत्रो में पुराने पोल जर्जर हैं तार जर्जर हैं 14 घंटे लाइन रह जा रही हैं तो तार गल जा रहे हैं। बिजली की कोई कमी नही हैं हमारा प्रदेश दूसरे प्रदेशों को बिजली दे रही हैं। हमारे विधान सभा में 40 ऐसे गांव है सगरपाली,गंगहरा, थमनपूरा,बघेजी,कोटअजोरपुर, इंदरपुर, कोटवानारायनपुर तक कच्चे मकान गिर गये हैं। योगी आदित्यनाथ की तरफ से पक्के मकान उपलब्ध की व्यवस्था हैं।आम पब्लिक को शुद्ध पानी देने का सरकार ने व्यस्था कर दिया हैं।बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन मुहैया कराई जा रही हैं।मकान की सुविधाएं की जा रही हैं सड़को का मरमत किया जा रहा हैं हमलोगों की मांग है कि कोटवानारायनपुर से बैरिया तक रिंग बांध बनाया जाय जिसके कारण चालीस से पचास गांव बचाये जा सकें।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *