जनपद सिद्धार्थ नगर , यूपी भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया
सिद्धार्थनगर आज दिनांक को बिस्कोहर नगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया जो जिला मंत्री अजय गुप्ता के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश दिवेद्दी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया।जिसमें बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि मेरा परिवार भाजपा परिवार जिसमें सभी सदस्य मिलकर एक बार और भाजपा की सरकार बनाये उन्होंने ने कहा कि कभी इस धरती पर मुगल बादशाह राज्य करते थे।जो सारा खजाना लूट कर ले गये।हमारी सरकार ने वो खोया हुआ पहचान दिलाया। कभी हम मंदिर बनाने के लिए कोशिश किये लेकिन नही बना पाये लेकिन जब हमारी सरकार बनी तो राम मंदिर का शिलान्यास हुआ ।कश्मीर की मुफ्ती महबूबा ने कहा था कि अगर कशमीर में न्या कानून लगा तो भारत का झंडा लेने वाला कोई नही मिलेगा।लेकिन हमारी सरकार ने वो करके दिखाया जो असंभव था।
रिपोर्ट , सन्