पाठशाला के गेट पर पास मधुशाला, अभिभावकों नें की हटाने की मांग ।
भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के धनोहरी स्थित स्कूल के बगल देशी तो सामने बीयर की संचालित हो रही दुकान ।
रिपोर्ट: मनोज शुक्ला
सिद्धार्थनगर।राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार हाईवे,धार्मिक स्थलों तथा स्कूल के आस पास शराब की दुकान ना खोलने का फरमान जारी कर चुका है। बावजूद इसके डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के एक स्कूल के बगल दीवार से सटा देशी शराब तो वहीं सामने वीयर की दुकानें खोल संचालित की जा रही हैं ।
स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों के शिकायत के बावजूद भी दुकान नहीं हटवाया गया लोगों नें विद्यालय के बगल व सामने स्थित शराब की दुकानों को हटवाने की मांग की है।
भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के मन्नीजोत/धनोहरी स्थित स्टार एजुकेशनल पब्लिक स्कूल 2012 से मान्यताप्राप्त कर संचालित किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 1 से लेकर 8 तक के करीब 500 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यालय के गेट के सामने बीयर की दुकान तो वहीं पश्चिम सटे दीवार से देशी शराब की दुकान खुलने से दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे सोर सराबे के बीच बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।क्षेत्र के सेखुई गोबर्धन गांव निवासी महावीर दूबे ने बताया कि हमारा बच्चा स्टार एजुकेशन पब्लिक स्कूल धनोहरी मन्नीजोत में पढ़ता है।स्कूल के गेट पर चल रहा वियर की दूकान पर पियक्कड़ों का जमावड़ा रहने से बच्चे की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। महुआ खुर्द गांव निवासी सुनील शुक्ला ने कहा कि सरकार द्वारा स्कूल,व धार्मिक स्थल से दूर शराब की दूकान संचालित करने का निर्देश के बाद भी स्कूल के बगल खुला शराब की दूकान बंद होनी चाहिए,सेमरा बनकसिया गांव निवासी दरशू ने कहा कि स्कूल के सामने व बगल खुले शराब के दूकानों पर जुट रहे शराबियों के शोर गुल मचाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।स्कूल के प्रबंधक फिरोज अहमद मलिक ने कहा कि कईबार आबकारी विभाग के अधिकारी तथा एसडीएम डुमरियागंज को स्कूल के बगल व गेट पर खुले शराब के दूकान को हंटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक किसी भी जिम्मेदार ने इसे हंटवाने के लिए कोई कदम नही उठाया।इस संबध में जिला आबकारी अधिकारी सिद्धार्थनगर रविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय के पास शराब की दूकान चल रहा है,तो इसको दिखवाते है और आने वाले समय में कही अन्य जगहों पर दूकान को स्थानांतरित किया जाएगा।