लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बलिया: बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह संवेदन हीन दरोगा के ख़िलाफ़ अपनी सरकार में ही बैठे धरने पर । लालगंज बाज़ार में दो मुसलमान आपस में लड़ रहे थे जिन्हें एक गुप्ता परिवार बीच बचाव किया । गुप्ता जी को बीच बचाव करना पड़ा महंगा । दबंग मुसलमान गुप्ता परिवार के घर पर चढ़कर लगभग 05 लोगो को बुरी तरह से की पिटाई । घटना की जानकारी होने पर पहुची दोकटी पुलिस। मौके पर पहुँच घायल गुप्ता परिवार को ही बनाया आरोपी, पुलिस ने किया आरोपी को लॉकप में बंद । बिना घटना की सत्यता जाने ही मुकदमा कायम करने से नाराज विधायक दरोगा के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए धरने पर बैठे । अपने सरकार में ही बेबस भाजपा विधायक का धरने पर बैठना चर्चाएं खास । मामला दोकटी थाना अंतर्गत लालगंज बाजार का बताया जा रहा हैं मामला।
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

बलिया: बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह संवेदन हीन दरोगा के ख़िलाफ़ अपनी सरकार में ही बैठे धरने पर ।

बलिया: बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह संवेदन हीन दरोगा के ख़िलाफ़ अपनी सरकार में ही बैठे धरने पर ।

लालगंज बाज़ार में दो मुसलमान आपस में लड़ रहे थे जिन्हें एक गुप्ता परिवार बीच बचाव किया ।

गुप्ता जी को बीच बचाव करना पड़ा महंगा ।

दबंग मुसलमान गुप्ता परिवार के घर पर चढ़कर लगभग 05 लोगो को बुरी तरह से की पिटाई ।

घटना की जानकारी होने पर पहुची दोकटी पुलिस।

मौके पर पहुँच घायल गुप्ता परिवार को ही बनाया आरोपी, पुलिस ने किया आरोपी को लॉकप में बंद ।

बिना घटना की सत्यता जाने ही मुकदमा कायम करने से नाराज विधायक दरोगा के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए धरने पर बैठे ।

अपने सरकार में ही बेबस भाजपा विधायक का धरने पर बैठना चर्चाएं खास ।

मामला दोकटी थाना अंतर्गत लालगंज बाजार का बताया जा रहा हैं मामला।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *