लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="856" height="480" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2022/02/Video.Guru_20220227_090819287.mp4"][/video] जनपद सिद्धार्थ नगर डुमारियागंज में ओवैसी ने जनता को सम्बोधित किया । सिद्धार्थनगर डुमारियागंज के एआईएमआईएम के विधान सभा प्रत्याशी इरफान मलिक के समर्थन में पहुंचे बैरिस्टर व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को किया संबोधित।उन्होंने इस दौरान भाजपा सपा को निशाना बनाते कहा कि मेरे यूपी में आने अखलेश यादव के पेट में दर्द होने लगा कह रहे हैं। ओवैसी ने मेरा पुरा खेल बिगाड़ दिया ।पिछले बार में उत्तर प्रदेश नही था। तब कि'यू नही जीते।भाजपा पर निशाना साधते हुऐ कहा कि मोदी कह रहे हैं कि नमक मेरा खा रहे हो लेकिन उनको पता नही जनता उनकी नमक नही वो जनता का नमक खा रहें हैं। जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी मजलिस प्रत्याशी इरफान मालिक को बनाएं भारी मतों से विजयी।पूर्ण बहुमत से बन रही है।भागीदारी मोर्चा की सरकार।काफी संख्या लोग मौजूद रहे।   रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय 
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

जनपद सिद्धार्थ नगर डुमारियागंज में ओवैसी ने जनता को सम्बोधित किया ।

जनपद सिद्धार्थ नगर डुमारियागंज में ओवैसी ने जनता को सम्बोधित किया ।

सिद्धार्थनगर डुमारियागंज के एआईएमआईएम के विधान सभा प्रत्याशी इरफान मलिक के समर्थन में पहुंचे बैरिस्टर व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को किया संबोधित।उन्होंने इस दौरान भाजपा सपा को निशाना बनाते कहा कि मेरे यूपी में आने अखलेश यादव के पेट में दर्द होने लगा कह रहे हैं। ओवैसी ने मेरा पुरा खेल बिगाड़ दिया ।पिछले बार में उत्तर प्रदेश नही था। तब कि’यू नही जीते।भाजपा पर निशाना साधते हुऐ कहा कि मोदी कह रहे हैं कि नमक मेरा खा रहे हो लेकिन उनको पता नही जनता उनकी नमक नही वो जनता का नमक खा रहें हैं। जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी मजलिस प्रत्याशी इरफान मालिक को बनाएं भारी मतों से विजयी।पूर्ण बहुमत से बन रही है।भागीदारी मोर्चा की सरकार।काफी संख्या लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *