लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="960" height="540" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2022/07/बस्ती-ब्यापार-मंडल.mp4"][/video] बस्ती 14जुलाई:-भारतीय उद्योग ब्यापार मंडल के आह्वाहन पर बस्ती उद्योग ब्यापार प्रतिनिधि मंडल जी0यस0टी0कौंसिल द्वारा जी0यस0टी0 के दरों को बढ़ाने तथा अनाज, गुड़,आदि में प्रस्तावित पांच प्रतिशत जी यस टी,लगाने का सभी ब्यापारी विरोध कर रहे हैं,प्रतिनिधि मंडल मा0प्रधानमंत्री भारत सरकार(नई दिल्ली)को बस्ती जिलाधकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।खाद्यान बस्तुओ पर जी0यस0टी0लगाने से महंगाई बढ़ेगी।जिससे आम आदमी परेशान होगा।आज देश का ब्यापारी इन नियमों में अपने आपको उलझा महसूस कर रहा है।किसी प्रकार से अपने आपको भरण पोषण कर रहा है।वर्तमान महगाई को देखते हुए खाद्य बस्तुओ पर जी0यस0टी0लगाना आम आदमी के साथ अब्यवहारिक होगा।इसे तुरंत वापस लिया जाय। रिपोर्ट: अनिल श्रीवस्तव बस्ती लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

बस्ती ब्यापार मंडल,महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल, जीयसटी की बढ़ोत्तरी के संबंध में जिलाधकारी कार्यालय पर मा0प्रधानमंत्री भारत सरकार(नई दिल्ली)को जिलाधकारी के माध्यम से सौपा ज्ञापन।

बस्ती 14जुलाई:-भारतीय उद्योग ब्यापार मंडल के आह्वाहन पर बस्ती उद्योग ब्यापार प्रतिनिधि मंडल जी0यस0टी0कौंसिल द्वारा जी0यस0टी0 के दरों को बढ़ाने तथा अनाज, गुड़,आदि में प्रस्तावित पांच प्रतिशत जी यस टी,लगाने का सभी ब्यापारी विरोध कर रहे हैं,प्रतिनिधि मंडल मा0प्रधानमंत्री भारत सरकार(नई दिल्ली)को बस्ती जिलाधकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।खाद्यान बस्तुओ पर जी0यस0टी0लगाने से महंगाई बढ़ेगी।जिससे आम आदमी परेशान होगा।आज देश का ब्यापारी इन नियमों में अपने आपको उलझा महसूस कर रहा है।किसी प्रकार से अपने आपको भरण पोषण कर रहा है।वर्तमान महगाई को देखते हुए खाद्य बस्तुओ पर जी0यस0टी0लगाना आम आदमी के साथ अब्यवहारिक होगा।इसे तुरंत वापस लिया जाय।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवस्तव बस्ती लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *