लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है https://youtu.be/X5yLN1BF_pI बस्ती:-17जुलाई:-आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष पतिराम आजाद व जिला महा सचिव डी. सी.दूबे के नेतृत्व में आज पार्टी जिला इकाई के कार्यकर्ताओं के साथ सावन पर्व को देखते हुए मंदिरों की सफाई व नदियों के घाटों की सफाई अभियान के लिए निकल पड़े।अभियान के तहत आज डारीडीहा, भदेस्वर नाथ मंदिर की सफाई करते हुए कुआनो नदी के मोहटा घाट के जलकुम्हिओ को साफ कर इस अभियान की शुरुआत की।इसके पहले तिरंगा झंडा फहरा कर राष्ट्र गान के साथ बाबा भीम राव अम्बेडकर, परम् पूज्य महात्मा गांधी के विचारों पर प्रकाश डाला।जिला अध्यक्ष पतिराम आजाद ने कहा तिरंगा शाखा का आयोजन कर हर कार्यक्रम की शुरुआत होती है,तिरंगा शाखा से बड़ी तादाद में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं उन्होंने आह्वाहन किया कि लोग साफ सुथरी ईमानदार राजनीति को बढ़ावा देने के लिए आम आदमी पार्टी के सदस्य बनेऔर उ0प्र0में भी दिल्ली, पंजाब,की तरह ईमानदार राजनीति की शुरुआत करें।जिला महासचिव डी सी दूबे ने कहा कि शाखा में भारत वीरों के योगदान और पार्टी की सांगठनिक मजबूती पर स्वस्थ चर्चा हो रही है।इस अवसर पर पार्टी के शास्त्री डी एन त्रिपाठी,चंद्रभान कन्नौजिया,शेष नाथ चौधरी,मिला उपाध्याय,राकेश चौधरी, राज नरायन,चंदन तिवारी, शशांक पाण्डे,सुग्रीव यादव, राम यज्ञ,पी सी पांडेय,लक्ष्मी यादव,आदि वहां के स्थानीय लोग मौजूद रहे । रिपोर्ट: अनिल श्रीवस्तव बस्ती लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष पतिराम आजाद जिला महासचिव डी सी दूबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगें का स्वागत कर, मंदिरों व नदियों के घाटों का सफाई अभियान।

बस्ती:-17जुलाई:-आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष पतिराम आजाद व जिला महा सचिव डी. सी.दूबे के नेतृत्व में आज पार्टी जिला इकाई के कार्यकर्ताओं के साथ सावन पर्व को देखते हुए मंदिरों की सफाई व नदियों के घाटों की सफाई अभियान के लिए निकल पड़े।अभियान के तहत आज डारीडीहा, भदेस्वर नाथ मंदिर की सफाई करते हुए कुआनो नदी के मोहटा घाट के जलकुम्हिओ को साफ कर इस अभियान की शुरुआत की।इसके पहले तिरंगा झंडा फहरा कर राष्ट्र गान के साथ बाबा भीम राव अम्बेडकर, परम् पूज्य महात्मा गांधी के विचारों पर प्रकाश डाला।जिला अध्यक्ष पतिराम आजाद ने कहा तिरंगा शाखा का आयोजन कर हर कार्यक्रम की शुरुआत होती है,तिरंगा शाखा से बड़ी तादाद में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं उन्होंने आह्वाहन किया कि लोग साफ सुथरी ईमानदार राजनीति को बढ़ावा देने के लिए आम आदमी पार्टी के सदस्य बनेऔर उ0प्र0में भी दिल्ली, पंजाब,की तरह ईमानदार राजनीति की शुरुआत करें।जिला महासचिव डी सी दूबे ने कहा कि शाखा में भारत वीरों के योगदान और पार्टी की सांगठनिक मजबूती पर स्वस्थ चर्चा हो रही है।इस अवसर पर पार्टी के शास्त्री डी एन त्रिपाठी,चंद्रभान कन्नौजिया,शेष नाथ चौधरी,मिला उपाध्याय,राकेश चौधरी, राज नरायन,चंदन तिवारी, शशांक पाण्डे,सुग्रीव यादव, राम यज्ञ,पी सी पांडेय,लक्ष्मी यादव,आदि वहां के स्थानीय लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवस्तव बस्ती लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *