जनपद सिद्धार्थनगर के उसका बाजार के गौशाला पर आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं योग दिवस द्वारा कैंप लगाकर निः शुल्क दवा वितरण किया गया जिले में लगभग 500 गांव बाढ़ से प्रभावित थे राहत की बात ये है की बूढ़ी और बूढ़ी राप्ती का जलस्तर कम होने लगा है एक तरफ तो बाढ़ का पानी कम हो रहा है तो वही एक तरफ लोगो की महामारी की चिंता सता रही है महामारी से बचने के लिए आयुर्वेद द्वार निः शुल्क दवा वितरण किया जा रहा है ।
डॉक्टर रविंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि बाढ़ का पानी हटने से खासी बुखार और महामारी जैसी बीमारी फैलने लगेगी इसलिए कैंप लगाकर निः शुल्क दवा वितरण किया जा रहा है जिससे लोग बीमारी से बच सके।
रिपोर्ट: सन्दीप पाण्डेय लाइव भारत समाचार