लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="352" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-23-at-064.mp4"][/video] बस्ती , 23 दिसम्बर लाइव भारत समाचार:- डीआईजी आर. के.भारद्वाज ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, एवं कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया।इससे पहले उन्होंने पुलिस लाइन में सलामी गारद से सलामी ली।उन्होंने अपराधों के रोक थाम के लिए पुलिस अधिकारियों को जस्त्री जानकारियां दी।थाना प्रभारियों को थाने के रख रखाव एवं जनता के समस्याओं को त्वरित निस्तारण,अपने अधीनस्थों के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कार्यालय कर्मियों को अभिलेखों को सुरक्षि रखने के तरीके बताए।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक,व समस्त क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।डीआई जी ने कोतवाली में एक एक जगह का निरीक्षण किया,मालखाना, महिला हेल्प डेस्क,आरक्षी बैरक,व थाना परिसर का निरीक्षण किया,तथा निर्माणाधीन आरक्षी बैरक के निर्माण में सरिया, सीमेंटके मानक की भी जानकारी ली,उसे जल्द Tony कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।पुलिस कन्सटेबिल के बीट की जानकारी लेते उनके बीट रजिस्टर को भी चेक किये,कि क्या क्या कार्यवाई किये, और निर्देश दिए कि क्या क्या कार्य हुए डेट सहित नोट किये जायँ,107,16 कराने की भी जिम्मेदारी दी,अपने अपने क्षेत्र में जाकर भूमि विवाद जैसे मामले को थाने के रजिस्टर में दर्ज करावे।एक एक कर हर चौकी प्रभारी से उनके हल्के रजिस्टर की भी जानकारी ली। आगामी चुनाव के दृष्टिगत व किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए थाना कोतवाली के पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण ड्रिल कराया गया। बताया गया कि किसी भी विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए 15 मिनट के अंदर तैयार होकर फोर्स मौके के लिए रवाना होगी। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
रविवार, 22 दिसम्बर , 2024

डीआईजी ने थाना कोतवाली का किया निरीक्षण,बैरक का निर्माण शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश

बस्ती , 23 दिसम्बर लाइव भारत समाचार:- डीआईजी आर. के.भारद्वाज ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, एवं कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया।इससे पहले उन्होंने पुलिस लाइन में सलामी गारद से सलामी ली।उन्होंने अपराधों के रोक थाम के लिए पुलिस अधिकारियों को जस्त्री जानकारियां दी।थाना प्रभारियों को थाने के रख रखाव एवं जनता के समस्याओं को त्वरित निस्तारण,अपने अधीनस्थों के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कार्यालय कर्मियों को अभिलेखों को सुरक्षि रखने के तरीके बताए।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक,व समस्त क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।डीआई जी ने कोतवाली में एक एक जगह का निरीक्षण किया,मालखाना, महिला हेल्प डेस्क,आरक्षी बैरक,व थाना परिसर का निरीक्षण किया,तथा निर्माणाधीन आरक्षी बैरक के निर्माण में सरिया, सीमेंटके मानक की भी जानकारी ली,उसे जल्द Tony कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।पुलिस कन्सटेबिल के बीट की जानकारी लेते उनके बीट रजिस्टर को भी चेक किये,कि क्या क्या कार्यवाई किये, और निर्देश दिए कि क्या क्या कार्य हुए डेट सहित नोट किये जायँ,107,16 कराने की भी जिम्मेदारी दी,अपने अपने क्षेत्र में जाकर भूमि विवाद जैसे मामले को थाने के रजिस्टर में दर्ज करावे।एक एक कर हर चौकी प्रभारी से उनके हल्के रजिस्टर की भी जानकारी ली।
आगामी चुनाव के दृष्टिगत व किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए थाना कोतवाली के पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण ड्रिल कराया गया। बताया गया कि किसी भी विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए 15 मिनट के अंदर तैयार होकर फोर्स मौके के लिए रवाना होगी।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *