लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="288" height="640" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-06-at-22.22.56.mp4"][/video] बस्ती, 06 जनवरी लाइव भारत समाचार :- पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब के तत्वाधान में संस्था के संस्थापक अश्वनी श्रीवास्तव व जिला अध्यक्ष सतेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में कुआनो तट की सफाई की गई, पं0देवश्य मिश्र संयोजक पूर्णिमा कुआनो आरती , के सानिध्य में कुआनो तट पर आरती किया गया।जिला अध्यक्ष सतेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि मोक्षदाईनी कहीं जाने वाली मां कुआनो तट पर महीने के हर पूर्णिमा को आरती की जाती है।पं0देवश्य मिश्रा ने बताया कि माँ कुआनो, माँ गंगा ऐसे किसी पावन स्थान पर आरती पूजा अर्चना करने से ईस्वर की कृपा प्राप्त होती है मन शांत रहता है, यहां लोगों की आस्था जुड़ी रहती है।संस्थापक अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले कई महीनों से हर पूर्णिमा के दिन इस संस्था द्वारा आरती का आयोजन किया जा रहा है, और अनवरत चलता रहेगा, कुआनो को स्वच्छ रखने और तट की साफ सफाई रखने में ये संस्था हमेशा ततपर रहेगी।आरती में मुख्य रूप से क्लब के संरक्षक अरविंद कुमाश्रीवास्तव(गोला),पंकज गोस्वामी,दुर्गेश श्रीवास्तव देव अभिशेक श्रीवास्तव,धर्म प्रकाश श्रीवास्तव,देवेश धर द्विवेदी,राणा विनय प्रताप सिंह महिला अध्यक्ष,ज्योत्सना गुप्ता,प्रतिमा सिंह, ममता श्रीवास्तव,आरती मोनिका, गरिमा,विजय लक्ष्मी,दुर्गेश श्रीवास्तव,अमित दुबे,रिंकू, ऎश्वर्य,रमन श्री0,सावंत,आयुष के साथ श्रद्धालु जन उपस्थित रहे। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

कुआनो तट पर की गई आरती, भक्तों में जगी आस्था

बस्ती, 06 जनवरी लाइव भारत समाचार :- पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब के तत्वाधान में संस्था के संस्थापक अश्वनी श्रीवास्तव व जिला अध्यक्ष सतेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में कुआनो तट की सफाई की गई, पं0देवश्य मिश्र संयोजक पूर्णिमा कुआनो आरती , के सानिध्य में कुआनो तट पर आरती किया गया।जिला अध्यक्ष सतेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि मोक्षदाईनी कहीं जाने वाली मां कुआनो तट पर महीने के हर पूर्णिमा को आरती की जाती है।पं0देवश्य मिश्रा ने बताया कि माँ कुआनो, माँ गंगा ऐसे किसी पावन स्थान पर आरती पूजा अर्चना करने से ईस्वर की कृपा प्राप्त होती है मन शांत रहता है, यहां लोगों की आस्था जुड़ी रहती है।संस्थापक अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले कई महीनों से हर पूर्णिमा के दिन इस संस्था द्वारा आरती का आयोजन किया जा रहा है, और अनवरत चलता रहेगा, कुआनो को स्वच्छ रखने और तट की साफ सफाई रखने में ये संस्था हमेशा ततपर रहेगी।आरती में मुख्य रूप से क्लब के संरक्षक अरविंद कुमाश्रीवास्तव(गोला),पंकज गोस्वामी,दुर्गेश श्रीवास्तव देव अभिशेक श्रीवास्तव,धर्म प्रकाश श्रीवास्तव,देवेश धर द्विवेदी,राणा विनय प्रताप सिंह महिला अध्यक्ष,ज्योत्सना गुप्ता,प्रतिमा सिंह, ममता श्रीवास्तव,आरती मोनिका, गरिमा,विजय लक्ष्मी,दुर्गेश श्रीवास्तव,अमित दुबे,रिंकू, ऎश्वर्य,रमन श्री0,सावंत,आयुष के साथ श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *