लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="352" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-16-at-00.22.34.mp4"][/video] बस्ती ,16 जनवरी लाइव भारत समाचार:- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने डारीडीहा स्थित कांशीराम आवास के अन्तर्गत निर्मित 67 आवासों का आवंटन करने के पश्चात् मंकरसंक्रांति के दूसरे दिन 09 लाभार्थियों को आवास का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि ये सभी आवास पूर्व में आवंटित किए गये थे परन्तु वे स्वयं ना रहकर दूसरों को किराये पर दिये थे। कुछ लोगों ने केवल ताला बन्द कर रखा था और वे अनयत्र निवास कर रहे थे। उन्होने नये लाभार्थियों से कहा कि स्वयं जाकर आवास में रहें और किसी को किराये पर ना दें। इस अवसर पर उन्होने कुशुम देवी, जुम्मरात, जोहरा बेगम, छोटेलाल, सरीबुननिशा, फूलमती, रामभरोसे तथा रामसजीवन को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी/पीडी डूडा अतुल आनन्द, समन्वयक अरूण त्रिपाठी, यदुवंश चौधरी, नाजिर मुज्तबा, सूर्यलाल तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहें। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

काशीराम आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवास का आवंटन

बस्ती ,16 जनवरी लाइव भारत समाचार:- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने डारीडीहा स्थित कांशीराम आवास के अन्तर्गत निर्मित 67 आवासों का आवंटन करने के पश्चात् मंकरसंक्रांति के दूसरे दिन 09 लाभार्थियों को आवास का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि ये सभी आवास पूर्व में आवंटित किए गये थे परन्तु वे स्वयं ना रहकर दूसरों को किराये पर दिये थे। कुछ लोगों ने केवल ताला बन्द कर रखा था और वे अनयत्र निवास कर रहे थे।
उन्होने नये लाभार्थियों से कहा कि स्वयं जाकर आवास में रहें और किसी को किराये पर ना दें। इस अवसर पर उन्होने कुशुम देवी, जुम्मरात, जोहरा बेगम, छोटेलाल, सरीबुननिशा, फूलमती, रामभरोसे तथा रामसजीवन को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी/पीडी डूडा अतुल आनन्द, समन्वयक अरूण त्रिपाठी, यदुवंश चौधरी, नाजिर मुज्तबा, सूर्यलाल तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहें।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *