लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है *बस्ती , 21 जनवरी लाइव भारत समाचार* :- जनपद में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा। जिले में लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं,रुधौली थाना क्षेत्र में एक 16वर्षीय मानसिक विक्षिप्त किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना कारित हुई ,वो गांव के पूरब नहर के पास शौच के लिए गई थी।अचानक बाइक सवार तीन युवकों ने किशोरी को बाइक पर बैठाकर सुनसान सिवान के पास एक बाग में लेजाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और चार घंटे बाद उसको नहर पर छोड़ दिया।सारी बातें परिजनों को बताई। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया,यह दौर जारी ही था कि तभी पीआरबी 112 को जानकारी मिली कि थाना कोतवाली क्षेत्र के भदेश्वर नाथ मंदिर के पास सिवान में एक शादी शुदा महिला का शव मिला जिसके शरीर सिर पर किसी हथियार से हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया गया,   घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल पुलिस विभाग के डीआईजी आर .के .भारद्वाज सहित पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक मय फोर्स घटना स्थल पर पहुँचे मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि महिला अपने घर से शौच के लिए सिवान में गयी थी,काफी देर तक घर न आई तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की खोजबीन के दौरान मृतिका के परिजनों ने देखा कि युवती का शव अर्ध नग्न अवस्था मे सिवान में पड़ा हुआ है,घर से पहन कर निकली साल,चप्पल और मोबाइल भी अलग अलग स्थानों पर पड़ा हुआ है,घटना की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दी गयी,घटना की जानकारी पर पहुँची पुलिस के हाथ कुछ नही लगा फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर बुलाया गया लेकिन कुछ सार्थक होता नही दिखा,फिर डीआईजी, पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक,ने परिजनों से लंबी समय तक बात चीत की। घटना के बावत आस आस के परिजनों की माने तो महिला के सर पर ठोस प्रहार करके उसको मौत के घाट उतार दिया गया है,   घटना के बावत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि मृतिका के परिजनों द्वारा पीआरबी को सूचना दी गयी जिसकी सूचना पीआरबी द्वारा शहर कोतवाली थाने को दी गयी घटना स्थल पर पहुँचे कोतवाल द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया,और मेरे और कप्तान साहब द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है ऐसा प्रतीत हो रहा कि महिला के सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार किया गया है इस प्रकरण में टीम लगा दी गयी है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

तीन लड़के मिलकर मानसिक रूप से कमजोर नाबालिक लड़की के साथ गन्ने के खेत में किया गैंगरेप

*बस्ती , 21 जनवरी लाइव भारत समाचार* :- जनपद में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा। जिले में लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं,रुधौली थाना क्षेत्र में एक 16वर्षीय मानसिक विक्षिप्त किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना कारित हुई ,वो गांव के पूरब नहर के पास शौच के लिए गई थी।अचानक बाइक सवार तीन युवकों ने किशोरी को बाइक पर बैठाकर सुनसान सिवान के पास एक बाग में लेजाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और चार घंटे बाद उसको नहर पर छोड़ दिया।सारी बातें परिजनों को बताई। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया,यह दौर जारी ही था कि तभी पीआरबी 112 को जानकारी मिली कि थाना कोतवाली क्षेत्र के भदेश्वर नाथ मंदिर के पास सिवान में एक शादी शुदा महिला का शव मिला जिसके शरीर सिर पर किसी हथियार से हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया गया,

 

घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल पुलिस विभाग के डीआईजी आर .के .भारद्वाज सहित पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक मय फोर्स घटना स्थल पर पहुँचे मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि महिला अपने घर से शौच के लिए सिवान में गयी थी,काफी देर तक घर न आई तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की खोजबीन के दौरान मृतिका के परिजनों ने देखा कि युवती का शव अर्ध नग्न अवस्था मे सिवान में पड़ा हुआ है,घर से पहन कर निकली साल,चप्पल और मोबाइल भी अलग अलग स्थानों पर पड़ा हुआ है,घटना की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दी गयी,घटना की जानकारी पर पहुँची पुलिस के हाथ कुछ नही लगा फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर बुलाया गया लेकिन कुछ सार्थक होता नही दिखा,फिर डीआईजी, पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक,ने परिजनों से लंबी समय तक बात चीत की।

घटना के बावत आस आस के परिजनों की माने तो महिला के सर पर ठोस प्रहार करके उसको मौत के घाट उतार दिया गया है,

 

घटना के बावत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि मृतिका के परिजनों द्वारा पीआरबी को सूचना दी गयी जिसकी सूचना पीआरबी द्वारा शहर कोतवाली थाने को दी गयी घटना स्थल पर पहुँचे कोतवाल द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया,और मेरे और कप्तान साहब द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है ऐसा प्रतीत हो रहा कि महिला के सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार किया गया है इस प्रकरण में टीम लगा दी गयी है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *