लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="352" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-27-at-011.mp4"][/video] सिद्धार्थनगर जिले के बर्डपुर ब्लॉक अंतर्गत होटल के एल जे में उदय फ़िल्म एण्ड एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति एवं इंदु चंद्रा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले फ़िल्म "दीवाना तू या मै" का शुभ मुहूर्त हुआ जिसमे निर्देशक/ लेखक बृजेश पाठक,निर्माता सुधा वर्मा, अमरनाथ वर्मा एवं प्रोडक्शन शेषनाथ वर्मा ने पूजा अर्चना कर के फ़िल्म को शुरू करने का मुहूर्त किया इस अवसर पर प्रोड्यूसर शेषनाथ वर्मा ने बताया कि के जिले विभिन्न स्थलों पर फ़िल्म की शूटिंग कल से शुरू हो रही है जिसमे जिले के मुख्य और जानी मानी स्थल का चयन किया गया फ़िल्म की शूटिंग अन्य जनपदों में भी की जाएगी पूरी फिल्म को बनकर तैयार होने में लगभग छः माह का समय लगेगा फील पूरी तरह प्यार और मोहब्बत पर आधारित है एक पारिवारिक फ़िल्म है उम्मीद है कि दर्शकों को बहुत पसंद आएगी दर्शकों से उम्मीद है कि फ़िल्म को देखे और हमारा सहयोग करे इस फ़िल्म जिले के भी कुछ कलाकार है जिसमे सुनील मिश्रा, फूलचंद्र, और जनपद के बाहर के कलाकार में निशा सिंह, पल्लवी गिरी, विमल पाण्डेय और अन्य कलाकार है। रिपोर्ट: सन्दीप पाण्डेय लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

फिल्म दिवाना तू या मैं के मुर्हूत का हुआ शुभारंभ

सिद्धार्थनगर जिले के बर्डपुर ब्लॉक अंतर्गत होटल के एल जे में उदय फ़िल्म एण्ड एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति एवं इंदु चंद्रा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले फ़िल्म “दीवाना तू या मै” का शुभ मुहूर्त हुआ जिसमे निर्देशक/ लेखक बृजेश पाठक,निर्माता सुधा वर्मा, अमरनाथ वर्मा एवं प्रोडक्शन शेषनाथ वर्मा ने पूजा अर्चना कर के फ़िल्म को शुरू करने का मुहूर्त किया इस अवसर पर प्रोड्यूसर शेषनाथ वर्मा ने बताया कि के जिले विभिन्न स्थलों पर फ़िल्म की शूटिंग कल से शुरू हो रही है जिसमे जिले के मुख्य और जानी मानी स्थल का चयन किया गया फ़िल्म की शूटिंग अन्य जनपदों में भी की जाएगी पूरी फिल्म को बनकर तैयार होने में लगभग छः माह का समय लगेगा फील पूरी तरह प्यार और मोहब्बत पर आधारित है एक पारिवारिक फ़िल्म है उम्मीद है कि दर्शकों को बहुत पसंद आएगी दर्शकों से उम्मीद है कि फ़िल्म को देखे और हमारा सहयोग करे इस फ़िल्म जिले के भी कुछ कलाकार है जिसमे सुनील मिश्रा, फूलचंद्र, और जनपद के बाहर के कलाकार में निशा सिंह, पल्लवी गिरी, विमल पाण्डेय और अन्य कलाकार है।

रिपोर्ट: सन्दीप पाण्डेय लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *