एक नाम खालिद वालिद का नाम फजरूद्दीन रहने वाला उटावड़ जिला पलवल राज्य हरियाणा, जिसकी तलाश कई राज्यों की पुलिस को थी लेकिन आखिरकार कहावत है बुरे कर्म का बुरा नतीजा होता है, पच्चीस हजार रुपए का इनामी एटीएम चोर खालिद बड़ी ही होशियारी से अपने साथियों के साथ ठंड के मौसम में रात्रि में एटीएम को बनाता था निशाना और आधे घंटे में गैस कटर से एटीएम को काटकर निकाल लेता था एटीएम से पैसे, बस्ती जिले के थाना कप्तानगंज के अंतर्गत नकटीदेई गांव के पास लगे एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर 20लाख 37 हजार रुपए निकाल ले गए थे बस्ती पुलिस स्वाट टीम थाना कप्तानगंज थाना हरैया गजेंद्र प्रताप की टीम ने इस शातिर चोर को धर दबोचा और अब काटना पड़ेगा शातिर चोर को जेल
आपको बताते चलें की संदीप मिश्रा रामसनेहीघाट बाराबंकी उत्तर प्रदेश के रहने वाले ने थाना कप्तानगंज पर लिखित तहरीर दी एसबीआई एटीएम सीएमएस के लोकल एल आर के पद पर कार्यत है कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एसबीआई का एटीएम अज्ञात चोरों ने गैस कटर से काटकर 20 लाख 37 हजार रुपए चोरी कर लिए जिस के संबंध में थाना कप्तानगंज की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस टीम के माध्यम से चोरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था इसी क्रम में थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश पांडे और एसओजी की टीम ने अमौली मार्ग पर पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ के दौरान तीन चोरों को गिरफ्तार किया था मूनफेद खा मुकीम और रुस्तम इन सब को गिरफ्तार कर पहले ही पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया था आज 25 हजार रुपए के इनामी खालिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया वही बस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे द्वारा खालिद के ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है और बस्ती पुलिस की यह बड़ी कामयाबी है कि जिसे कई राज्य की पुलिस तलाश रही थी उसे बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार किया और अब इस शातिर चोर को न्यायालय भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट: सन्दीप पाण्डेय लाइव भारत समाचार