लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="352" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/08/VID-20230809-WA0011.mp4"][/video] बस्ती ,09 अगस्त -लाइव भारत समाचार :- पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सब्जी मण्डी निवासी सरवर जहां, माशूक अली तथा खैरातुन्निशां ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को दिये तहरीर में कहा है कि जमीनी विवाद को लेकर मो. शब्बू, मो. रफीक, शमशाद, अनीस, पल्लू, नफीस आदि गोलबंद होकर उनके सहन पर चढ़ गये, मां बहन की भद्दी गालियां देते हुये जान माल की धमकी दी। शोर गुहार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुचे और बीच बचाव किया, वरना बड़ी घटना घट सकती थी। पीड़ित पक्ष ने जिलाधिकारी से मिलकर अपना पक्ष रखा और मामले से अवगत कराते हुये न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित पक्ष को आशंका है कि विपक्षी गोलबंद हैं और कभी भी बडी घटना को अंजाम दे सकते हैं। रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो- लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

जमीनी विवाद में बंद हुवा रास्ता,जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे पीड़ित

बस्ती ,09 अगस्त -लाइव भारत समाचार :- पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सब्जी मण्डी निवासी सरवर जहां, माशूक अली तथा खैरातुन्निशां ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को दिये तहरीर में कहा है कि जमीनी विवाद को लेकर मो. शब्बू, मो. रफीक, शमशाद, अनीस, पल्लू, नफीस आदि गोलबंद होकर उनके सहन पर चढ़ गये, मां बहन की भद्दी गालियां देते हुये जान माल की धमकी दी। शोर गुहार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुचे और बीच बचाव किया, वरना बड़ी घटना घट सकती थी। पीड़ित पक्ष ने जिलाधिकारी से मिलकर अपना पक्ष रखा और मामले से अवगत कराते हुये न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित पक्ष को आशंका है कि विपक्षी गोलबंद हैं और कभी भी बडी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो- लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *