लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="368" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/08/ddd.mp4"][/video] बस्ती,12 अगस्त-लाइव भारत समाचार :- भीम आर्मी भारत एकता मिशन बस्ती मंडल के तत्वावधान में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमे मंडल सह संयोजक अजय आजाद ने कहा जनपद में दलित उत्पीड़न हुवा है,जिसमे उचित कार्यवाई न होना वेहद गंभीर एवं दुखदाई है,पीड़ितों द्वारा पूर्व में अपने अपने थानों में शिकायत दर्ज कराई गई परंतु प्रशासन ने उन शिकायतो को गम्भीरता से नहीं लिया , जो कि बहुत निराशा जनक है।प्रशासन के ढुल मुल रवैये के कारण ऐसे घटनाओं में लगातार बृद्धि हो रही है,जो कि विचारणीय है,निम्न घटनाओं में उचित कार्यवाही ना होने से दलित समाज के लोगों को गहरा आघात पहुंचा है,जिसमे समाज मे बेहद आक्रोश ब्याप्त है।इनकी मांगे ग्राम भटपुरवा, दुबौलिया थाना,के एक दलित छात्र को एक स्कूल द्वारा बेरहमी से पीटना व उसका टीसी काटकर निकलना,भैसाहिया सोनुपर कोतवाली,दलित छात्र को पीटना,नगर पंचायत कप्तान गंज में भाजपा सभासद द्वारा अपनी जीविका चला रहे ठेले लगाने को दलित महिला से अभद्रता करना,थाना वाल्टर गंज अंतर्गत चमनगंज बड़कुऐया में दलित महिला के साथ छेड़खानी,अन्य मुद्दों को लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली कटेसर पार्क से चलकर शास्त्रीचौक न्याय मार्ग होते जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंप कर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई। रिपोर्ट:- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वाधान में दलितों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर ज्ञापन

बस्ती,12 अगस्त-लाइव भारत समाचार :- भीम आर्मी भारत एकता मिशन बस्ती मंडल के तत्वावधान में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमे मंडल सह संयोजक अजय आजाद ने कहा जनपद में दलित उत्पीड़न हुवा है,जिसमे उचित कार्यवाई न होना वेहद गंभीर एवं दुखदाई है,पीड़ितों द्वारा पूर्व में अपने अपने थानों में शिकायत दर्ज कराई गई परंतु प्रशासन ने उन शिकायतो को गम्भीरता से नहीं लिया , जो कि बहुत निराशा जनक है।प्रशासन के ढुल मुल रवैये के कारण ऐसे घटनाओं में लगातार बृद्धि हो रही है,जो कि विचारणीय है,निम्न घटनाओं में उचित कार्यवाही ना होने से दलित समाज के लोगों को गहरा आघात पहुंचा है,जिसमे समाज मे बेहद आक्रोश ब्याप्त है।इनकी मांगे ग्राम भटपुरवा, दुबौलिया थाना,के एक दलित छात्र को एक स्कूल द्वारा बेरहमी से पीटना व उसका टीसी काटकर निकलना,भैसाहिया सोनुपर कोतवाली,दलित छात्र को पीटना,नगर पंचायत कप्तान गंज में भाजपा सभासद द्वारा अपनी जीविका चला रहे ठेले लगाने को दलित महिला से अभद्रता करना,थाना वाल्टर गंज अंतर्गत चमनगंज बड़कुऐया में दलित महिला के साथ छेड़खानी,अन्य मुद्दों को लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली कटेसर पार्क से चलकर शास्त्रीचौक न्याय मार्ग होते जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंप कर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई।

रिपोर्ट:- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *