लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती,17 अगस्त-लाइव भारत समाचार :- जनपद मुख्यालय के बांसी रोड पर स्तिथि श्रीकृष्णा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में बांझपन का प्रभावी इलाज संभव है।जानी मानी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ0 शोभा शां गुप्ता की देख रेख में अनेको दम्पतियों ने संतान सुख प्राप्त किया है।हॉस्पिटल प्रवंधन से मिली जानकारी के अनुसार अब तक यहां एक हजार से अधिक बांझपन के शिकार महिलाओं की सफल इलाज किया गया है,और वे संतान सुख प्राप्त कर रहीं हैं। डॉ0गुप्ता ने बताया कि क्रिटिकल मामलों की डिलवरी में भी प्रसूता और उनके परिजनों को घबराने की जरूरत नहीं है।श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल सुविधाओं से संपन्न है,जहां इन मामलों का सफल इलाज संभव हो पा रहा है।हॉस्पिटल में चेयरमैन बसंत चौधरी ने बस्ती सहित आस पास के जनपदवासियों से अपील किया है कि वे लखनउ जाकर इलाज कराने के पहले श्रीकृष्णा मिशन को एक बार सेवा का अवसर जरूर दें।इससे समय और पैसे की बचत होगी साथ ही जोखिम भी कम होगी। रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

बांझपन से निराश न हों,श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल में हो रहा सफल इलाज

बस्ती,17 अगस्त-लाइव भारत समाचार :- जनपद मुख्यालय के बांसी रोड पर स्तिथि श्रीकृष्णा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में बांझपन का प्रभावी इलाज संभव है।जानी मानी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ0 शोभा शां गुप्ता की देख रेख में अनेको दम्पतियों ने संतान सुख प्राप्त किया है।हॉस्पिटल प्रवंधन से मिली जानकारी के अनुसार अब तक यहां एक हजार से अधिक बांझपन के शिकार महिलाओं की सफल इलाज किया गया है,और वे संतान सुख प्राप्त कर रहीं हैं।
डॉ0गुप्ता ने बताया कि क्रिटिकल मामलों की डिलवरी में भी प्रसूता और उनके परिजनों को घबराने की जरूरत नहीं है।श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल सुविधाओं से संपन्न है,जहां इन मामलों का सफल इलाज संभव हो पा रहा है।हॉस्पिटल में चेयरमैन बसंत चौधरी ने बस्ती सहित आस पास के जनपदवासियों से अपील किया है कि वे लखनउ जाकर इलाज कराने के पहले श्रीकृष्णा मिशन को एक बार सेवा का अवसर जरूर दें।इससे समय और पैसे की बचत होगी साथ ही जोखिम भी कम होगी।

रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *