लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="1280" height="720" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/10/document_6132144070874631200.mp4"][/video] बस्ती,08 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार:- शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर नृत्यधाम द्वारा जे.पी.लॉन निकट जिला अस्पताल सभागार में आयोजित पांच दिवसीय डांडिया, गरबे, धुंची नृत्य कार्यशाला की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। नृत्य गुरू मास्टर शिव ने बताया कि 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित कार्यशाला में योग्य प्रशिक्षकों द्वारा डांडिया, गरबे, धुंची नृत्य आदि की गहन जानकारी दी जायेगा। चयनित कलाकारोें को विभिन्न पूर्णिमा तक चलने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुतियों के अवसर दिये जायेंगे। कार्यशाला में नृत्य गुरू मास्टर शिव, आंशी, शालिनी द्वारा पंजीकृत लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से डॉ शैलजा सतीश, राहुल श्रीवास्तव, डा. नवीन श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, आदित्य, सरिता शुक्ल, पिंकी नानवानी, राहुल कुमार, गोविन्दा, राज, वीरेन्द्र निषाद, राज कुमारी सोनी, काव्या माही, पप्पू अग्रहरि, राहुल श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, शिवा त्रिपाठी ,दुर्गेश सोनी सोनी, काव्या, माही,धनुष चतुर्वेदी इंद्रेश यादव रिषभ मिश्रा, राधे आदि योगदान दे रहे हैं। रिपोर्ट:- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

तैयारियां पूरी,नृत्य कार्यशाला 09 से निःशुल्क

बस्ती,08 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार:- शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर नृत्यधाम द्वारा जे.पी.लॉन निकट जिला अस्पताल सभागार में आयोजित पांच दिवसीय डांडिया, गरबे, धुंची नृत्य कार्यशाला की तैयारियां पूरी की जा चुकी है।
नृत्य गुरू मास्टर शिव ने बताया कि 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित कार्यशाला में योग्य प्रशिक्षकों द्वारा डांडिया, गरबे, धुंची नृत्य आदि की गहन जानकारी दी जायेगा। चयनित कलाकारोें को विभिन्न पूर्णिमा तक चलने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुतियों के अवसर दिये जायेंगे।
कार्यशाला में नृत्य गुरू मास्टर शिव, आंशी, शालिनी द्वारा पंजीकृत लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से डॉ शैलजा सतीश, राहुल श्रीवास्तव, डा. नवीन श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, आदित्य, सरिता शुक्ल, पिंकी नानवानी, राहुल कुमार, गोविन्दा, राज, वीरेन्द्र निषाद, राज कुमारी सोनी, काव्या माही, पप्पू अग्रहरि, राहुल श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, शिवा त्रिपाठी ,दुर्गेश सोनी सोनी, काव्या, माही,धनुष चतुर्वेदी इंद्रेश यादव रिषभ मिश्रा, राधे आदि योगदान दे रहे हैं।

रिपोर्ट:- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *