बस्ती/नगर बाजार,13 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार:– शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा थाना नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय आदि का भ्रमण किया गया । थाने पर अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाना परिसर में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को सख्त हिदायत दिया कि उनसे अपेक्षित समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण व सही तरीके से करें। बीट आरक्षी/मुख्य आरक्षी गण को अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा भ्रमणशील रहकर वहां के संभ्रांत लोगों से नियमित संपर्क में रहे क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों तथा आम जन के शिकायतो का विधि के अनुसार समय से निस्तारण करें।
रिपोर्ट :- धर्म प्रकाश श्रीवास्तव-लाइव भारत समाचार