लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती/नगर बाजार 14 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार :- थाना समाधान दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती की संयुक्त अध्यक्षता में जनपद बस्ती के थाना नगर में जनसुनवाई की गयी। थाना नगर पर आए हर एक फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनवाई कर निस्तारण के लिए अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि थाना समाधान दिवस पर आने वाले शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता बरतें और गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखते हुए समयान्तर्गत निस्तारण ​सुनिश्चित कराएं। महोदय द्वारा कानून एवं व्यवस्था से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही की जाय। यह सुनिश्चित कराया जाय कि पीडितों को न्याय मिले। सभी अधिकारी प्रत्येक प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करें । राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कलवारी, .एसडीएम सदर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे । रिपोर्ट:- धर्म प्रकाश श्रीवास्तव-लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

थाना दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने सुनी जनता की फरियाद

बस्ती/नगर बाजार 14 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार :- थाना समाधान दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती की संयुक्त अध्यक्षता में जनपद बस्ती के थाना नगर में जनसुनवाई की गयी।
थाना नगर पर आए हर एक फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनवाई कर निस्तारण के लिए अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि थाना समाधान दिवस पर आने वाले शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता बरतें और गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखते हुए समयान्तर्गत निस्तारण ​सुनिश्चित कराएं। महोदय द्वारा कानून एवं व्यवस्था से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही की जाय। यह सुनिश्चित कराया जाय कि पीडितों को न्याय मिले। सभी अधिकारी प्रत्येक प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करें ।
राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कलवारी, .एसडीएम सदर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्ट:- धर्म प्रकाश श्रीवास्तव-लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *