बस्ती ,05 दिसंबर: लाइव भारत समाचार: आई जी बस्ती परिक्षेत्र के यहां शिकायती पत्र लेकर आए बखिरा थाना क्षेत्र के बुन्दीपार (परतिया) निवासी विशाल त्रिपाठी ने जिलाधिकारी संतकबीरनगर, मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल तथा आईजी बस्ती परिक्षेत्र को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बखिरा कस्बे में स्थित सुन्दरा पॉलीक्लीनिक के संचालक डा. एम.के. चौधरी के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग किया है।
शिकायतकर्ता के साथ आये दर्जनों पुरोहितों ने मण्डलायुक्त कार्यालय के गेट पर शंख बजाकर विरोध दर्ज कराया और न्याय की गुहार लगाई। आरोप है कि डाक्टर ने शिकायतकर्ता के भाई जयप्रकाश त्रिपाठी का लापरवाही पूर्वक इलाज किया जिससे उनकी मौत हो गई। उसे सामान्य बुखार की हालत में डाक्टर ने अस्पताल में भर्ती किया था। आरोप है कि डाक्टर ने लगातार 6 बोतल ग्लूकोज चढ़ाया और कुछ इंजेक्शन भी दिया। मरीज की हालत बिगड़ती गई और डाक्टर सांत्वना देते रहे। रात में 12 बजे जयप्रकाश त्रिपाठी की मौत हो गई।
इस मामले में शिकायतकर्ता विशाल त्रिपाठी ने 26 अक्टूबर को संतकबीर नगर के जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर दण्डात्मक कार्यवाही की मांग किया। डीएम ने औपचारिकता निभाते हुये एक जांच टीम गठित कर दी और एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा। एक महीना 7 दिन हो गये डीएम से की गई शिकायत बेनतीजा रही। सोमवार को विशाल के साथ उ.प्र. इण्डस्ट्रीज एसोसियेशन के अध्यक्ष अरविन्द पाठक सहित गांव के दर्जनों पुरोहित मण्डल मुख्यालय पर पहुंचे और मण्डलायुक्त तथा आईजी को प्रकरण की जानकारी देते हुये न्याय की गुहार लगाया।
रिपोर्ट, बस्ती ब्यूरो: लाइव भारत समाचार