बस्ती, 18 दिसम्बर: लाइव भारत समाचार: भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था स्काउट भवन बस्ती के तत्वाधान में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सांसद खेल महाकुम्भ में स्काउट गाइड और उनके पदाधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रहेगी, यह विचार स्काउट गाइड के साथ हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में व्यक्त किया, उल्लेखनीय है कि 20 से 29 दिसंबर की अवधि में सांसद खेल महाकुंभ आयोजित किया गया है, जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के नेतृत्व में स्काउट गाइड की टीम सांसद खेल महाकुम्भ में अपना योगदान देगी, बैठक में डीटीसी कुलदीप सिंह, डीटीसी सत्या पांडेय, डीओसी प्रताप शंकर पांडेय, डीओसी संगीता प्रजापति, अमित कुमार शुक्ला, हरिकृष्ण उपाध्याय, अबू अनस, निखिल विजय, आदर्श मिश्र, नेहा, जया, मनसा, सांसद प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद शुक्ल, वंदना मिश्रा, सविता पाण्डेय, अरविंद यादव, बीपी आनन्द, रमेश चौरसिया, अब्दुल मारूफ आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट, ब्यूरो लाइव भारत समाचार