लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती, 25 फरवरी : लाइव भारत समाचार :- आज युवाओं में नशे की लत उनके जीवन को बर्बादी की ओर धकेल रही हैं और यह नशा कहा से आ रहा हैं इसपर विराम लगाना भी जरूरी हो गया हैं तथा देश में भी यह नशा नासूर बनता जा रहा है आज युवावर्ग नशा केवल फैशन में करते हैं और धीरे धीरे इसका शिकार होते जाते हैं फैशन कब लत बन जाती खुद इन्हें भी पता नहीं चलता शौक या फैशन लत बन जाती है जिससे निकलना मुश्किल हो जाता है!देश के विकास में युवा वर्ग का सबसे बड़ा योगदान होता है, स्वस्थ और तंदुरुस्त युवा देश को विकास को रफ्तार दे सकते है, लेकिन बहुत अफसोस की बात है कि आज हमारे देश के कुछ युवा नशे के आदी होकर अपनी जिंदगी को नरक बना रहे हैं,नशा नाश का दूसरा नाम है जिसने भी नशे का दामन एक बार पकड़ लिया उसे नशा मौत के मुंह तक भी ले जाता है साथ ही उसके घर-परिवार का भी कई बार नाश कर देता है!नशा जानलेवा हैं और घर-परिवार बर्बाद करने वाला भी है फिर भी न जाने क्यों कुछ लोग नशे को गले लगाने से बाज नहीं आ रहे? खासतौर पर कुछ युवा नशे को गले लगा अपनी तो जिंदगी बर्बाद करने के साथ अपने मां-बाप के अरमानों को चकनाचूर कर रहे!युवाओं को यह भी याद रखना चाहिए कि नशा न तो कोई फैशन है और न ही किसी दुख की दवा!आज हमारे देश में जो अपराध और अनैतिक काम बढ़ रहे उनका मुख्य कारण नशा भी है, नशा इसके आदी इंसान की बुद्धि भ्रष्ट कर देता है यह समाज के लिए भी अभिशाप है! नशे पर लगाम कसने के लिए समाज को एकजुट होना पड़ेगा कुछ समाजसेवी संस्थाओं को आगे आना पड़ेगा तथा पुलिस व मीडिया को भी इसके लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए। उक्त विचार दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत महरीखावा में स्थापित आदि शक्ति मां दुर्गा मंदिर के संस्थापक राजकुमार व अन्य को नशा मुक्ति का सपथ दिलाते हुवे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, नशा मुक्त भारत अभियान के आयोजक डा मनोज कुमार सिंह ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा धीरे धीरे ही सही लेकिन अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता यह कारवां युवाओं के लिए एक वरदान साबित होगा। समय रहते उम्र दराज लोगों ने यदि आने वाली पीढ़ियों को नशा सेवन के बारे में प्रशिक्षण नहीं देंगे तो अगली पीढ़ी का विनाश निश्चित है। भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री रामानंद नन्हे नशा मुक्ति की सराहना करते कहा कि दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का कंठ मुक्त से प्रशंसा करता हूं और सभी को आगे आकर इस जटिल समस्या का समाधान खोजना होगा, सिर्फ इच्छा शक्ति से ही स्वस्थ्य जीवन जिया जा सकता है। अध्यक्षता कर रहे पंकज सिंह एवं संचालन सुनील मिश्रा ने कहा कि नशा मुक्ति का यह कार्यक्रम ऐसे ही चलता रहेगा हर युवा को जागरुक किया जा रहा है। कार्यक्रम में सत्येंद्र, राजू, भोलू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

नशा हर उम्र के लिए घातक, दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नशा मुक्ति का अभियान चलाकर सपथ दिलाया

बस्ती, 25 फरवरी : लाइव भारत समाचार :- आज युवाओं में नशे की लत उनके जीवन को बर्बादी की ओर धकेल रही हैं और यह नशा कहा से आ रहा हैं इसपर विराम लगाना भी जरूरी हो गया हैं तथा देश में भी यह नशा नासूर बनता जा रहा है आज युवावर्ग नशा केवल फैशन में करते हैं और धीरे धीरे इसका शिकार होते जाते हैं फैशन कब लत बन जाती खुद इन्हें भी पता नहीं चलता शौक या फैशन लत बन जाती है जिससे निकलना मुश्किल हो जाता है!देश के विकास में युवा वर्ग का सबसे बड़ा योगदान होता है, स्वस्थ और तंदुरुस्त युवा देश को विकास को रफ्तार दे सकते है, लेकिन बहुत अफसोस की बात है कि आज हमारे देश के कुछ युवा नशे के आदी होकर अपनी जिंदगी को नरक बना रहे हैं,नशा नाश का दूसरा नाम है जिसने भी नशे का दामन एक बार पकड़ लिया उसे नशा मौत के मुंह तक भी ले जाता है साथ ही उसके घर-परिवार का भी कई बार नाश कर देता है!नशा जानलेवा हैं और घर-परिवार बर्बाद करने वाला भी है फिर भी न जाने क्यों कुछ लोग नशे को गले लगाने से बाज नहीं आ रहे? खासतौर पर कुछ युवा नशे को गले लगा अपनी तो जिंदगी बर्बाद करने के साथ अपने मां-बाप के अरमानों को चकनाचूर कर रहे!युवाओं को यह भी याद रखना चाहिए कि नशा न तो कोई फैशन है और न ही किसी दुख की दवा!आज हमारे देश में जो अपराध और अनैतिक काम बढ़ रहे उनका मुख्य कारण नशा भी है, नशा इसके आदी इंसान की बुद्धि भ्रष्ट कर देता है यह समाज के लिए भी अभिशाप है!
नशे पर लगाम कसने के लिए समाज को एकजुट होना पड़ेगा कुछ समाजसेवी संस्थाओं को आगे आना पड़ेगा तथा पुलिस व मीडिया को भी इसके लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए।
उक्त विचार दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत महरीखावा में स्थापित आदि शक्ति मां दुर्गा मंदिर के संस्थापक राजकुमार व अन्य को नशा मुक्ति का सपथ दिलाते हुवे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, नशा मुक्त भारत अभियान के आयोजक डा मनोज कुमार सिंह ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा धीरे धीरे ही सही लेकिन अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता यह कारवां युवाओं के लिए एक वरदान साबित होगा। समय रहते उम्र दराज लोगों ने यदि आने वाली पीढ़ियों को नशा सेवन के बारे में प्रशिक्षण नहीं देंगे तो अगली पीढ़ी का विनाश निश्चित है।
भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री रामानंद नन्हे नशा मुक्ति की सराहना करते कहा कि दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का कंठ मुक्त से प्रशंसा करता हूं और सभी को आगे आकर इस जटिल समस्या का समाधान खोजना होगा, सिर्फ इच्छा शक्ति से ही स्वस्थ्य जीवन जिया जा सकता है। अध्यक्षता कर रहे पंकज सिंह एवं संचालन सुनील मिश्रा ने कहा कि नशा मुक्ति का यह कार्यक्रम ऐसे ही चलता रहेगा हर युवा को जागरुक किया जा रहा है। कार्यक्रम में सत्येंद्र, राजू, भोलू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *