बस्ती, 21 मई : लाइव भारत समाचार :- भाजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा सांसद हरीश द्विवेदी को एक बार फिर शानदार जीत दिलाने के लिये आधी आबादी सड़क पर उतरी। सदर ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी चंदा श्रीवास्तव के नेतृत्व में शास्त्री चौक पर सैकड़ों महिलायें इकट्ठा हुई। यहां से हरीश द्विवेदी और भाजपा के पक्ष में नारेबाजी करते हुये गांधीनगर पहुंची और यहां से महिलाओं की टीम गली मोहल्लों में जाकर डोर टु डोर कैंपेन करने लगीं। राकेश श्रीवास्तव ने कहा हरीश द्विवेदी तीसरी बार भारी वोटों के अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं। महिलायें, नौजवान, व्यापारी, किसान सभी हरीश द्विवेदी के साथ हैं। उन्होने आम जनमानस से हरीश द्विवेदी को जिताने की अपील किया। इस अवसर पर रिंकी सिंह, मंजू सिंह, ममता, सुनीता, रंजना, सोनी कन्नौजिया, इश्रावती, अंजू, बबिता, प्रियंका, कुम कुम, आशीष गुपा, विक्की, सहित आदि महिलायें मौजूद रहीं।
रिपोर्ट, बस्ती ब्यूरो -अनिल श्रीवास्तव, लाइव भारत समाचार