बस्ती , 11अगस्त : लाइव भारत समाचार :- सावन का त्यौहार लोग बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है , महिलाए कजरी गीत गा कर हर्षोल्लास से मनाती हैं। सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब महिला विग की जिलाध्यक्ष प्रतिमा सिंह के अगुवाई में कजरी का कार्यक्रम रखा गया है। इसमें महिला विंग की सभी महिलाओ ने भाग लिया। सभी ने सावन, कजरी गीत गाकर खूब उत्सव मनाया।जिला अध्यक्ष महिला प्रतिमा सिंह ने कहा कि सावन माह में हम सभी महिलाएं एकत्रित होकर हर वर्ष यह उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है जिसमें सामाजिक सेवा संस्थान चित्रांश क्लब की सभी महिला पदाधिकारियों का सहयोग रहता है ।
इसमें उपस्थित मुन्नी सिंह, सरिता श्रीवास्तव ,कविता गुप्ता, ज्योत्सना, रूबी ,नम्रता ,अनु सिंह, कुमकुम सिंह ,ज्योति सिंह ,राधा ,बिट्टू, नीतू, प्रीति, उर्मिला किरन ,वंदना आज ने अपना उपस्थित दिया और कार्यक्रम में भाग लिया।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार