लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती ,12 अगस्त : लाइव भारत समाचार :- जनपद के चर्चित समाजसेवी व भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा जनहित की विभिन्न मांगों पर दर्जनों ज्ञापन उपरान्त कार्यवाही न होने की दशा में आज 12 अगस्त दिन सोमवार से बेमियादी धरने का ऐलान किया था | जिसके क्रम में आज सुबह से ही वो सैकड़ों समर्थकों संग जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे | "खण्ड शिक्षा अधिकारी की क्या है दवाई जिले से बाहर करें विदाई","हम किसानों का करो उद्धार सर्किल रेट में करो सुधार","सड़क सुरक्षित कैसे होगा जब मोड़ पर हाइट बैरियर लगेगा" के नारों से कलेक्ट्रेट गूंज उठा | जिलाधिकारी ने कोर्ट की कार्रवाही छोड़कर श्री पाण्डेय से विभिन्न मुद्दों पर घंटों वार्ता करते हुए बताया कि हाइट बैरियर लगाने व सर्किल रेट में संशोधन पर कार्यवाही चल रही है | एक सप्ताह के अन्दर खण्ड शिक्षा अधिकारी की गतिविधियों का भी जांच कराते हुए आपकी समस्त समस्याओं का निराकरण करा दिया जायेगा | श्री पाण्डेय ने बताया कि बीते एक साल से हम लोगों के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही तो दूर उसके कृत कार्यवाही से भी अवगत नही कराया जाता | जबकि पूर्व में न केवल समस्या समाधान होता कि अपितु कृत कार्यवाही से अवगत भी कराया जाता था | जिलाधिकारी ने कहा कि आगे से कृत कार्यवाही की प्रतिलिपि से भी अवगत कराया जायेगा | इस मौके पर श्री पाण्डेय के साथ क्षेत्र के विनोद कुमार पाठक,सन्त राम, उमेश भारती, ममता भारती, दिनेश गुप्ता,शिवकरन यादव,विनीत शुक्ल, बैजनाथ शुक्ल,दुखरन सिंह, पारसनाथ पाठक, हनुमंत प्रसाद पाठक, पवन कुमार दूबे, बजरंग प्रसाद पाठक, तुंगनाथ पाठक,नवीन तिवारी, विजय प्रताप नारायण तिवारी, गोविंद राव, रामसागर, शिवपूजन,झिनकान सहित सैकड़ों महिला पुरुष समर्थक मौजूद रहे | रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

जिलाधिकारी ने चार घंटे में ही भाजपा नेता का समाप्त कराया धरना, एक सप्ताह में निराकरण का दिया आश्वासन

बस्ती ,12 अगस्त : लाइव भारत समाचार :- जनपद के चर्चित समाजसेवी व भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा जनहित की विभिन्न मांगों पर दर्जनों ज्ञापन उपरान्त कार्यवाही न होने की दशा में आज 12 अगस्त दिन सोमवार से बेमियादी धरने का ऐलान किया था | जिसके क्रम में आज सुबह से ही वो सैकड़ों समर्थकों संग जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे | “खण्ड शिक्षा अधिकारी की क्या है दवाई जिले से बाहर करें विदाई”,”हम किसानों का करो उद्धार सर्किल रेट में करो सुधार”,”सड़क सुरक्षित कैसे होगा जब मोड़ पर हाइट बैरियर लगेगा” के नारों से कलेक्ट्रेट गूंज उठा | जिलाधिकारी ने कोर्ट की कार्रवाही छोड़कर श्री पाण्डेय से विभिन्न मुद्दों पर घंटों वार्ता करते हुए बताया कि हाइट बैरियर लगाने व सर्किल रेट में संशोधन पर कार्यवाही चल रही है | एक सप्ताह के अन्दर खण्ड शिक्षा अधिकारी की गतिविधियों का भी जांच कराते हुए आपकी समस्त समस्याओं का निराकरण करा दिया जायेगा | श्री पाण्डेय ने बताया कि बीते एक साल से हम लोगों के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही तो दूर उसके कृत कार्यवाही से भी अवगत नही कराया जाता | जबकि पूर्व में न केवल समस्या समाधान होता कि अपितु कृत कार्यवाही से अवगत भी कराया जाता था | जिलाधिकारी ने कहा कि आगे से कृत कार्यवाही की प्रतिलिपि से भी अवगत कराया जायेगा |
इस मौके पर श्री पाण्डेय के साथ क्षेत्र के विनोद कुमार पाठक,सन्त राम, उमेश भारती, ममता भारती, दिनेश गुप्ता,शिवकरन यादव,विनीत शुक्ल, बैजनाथ शुक्ल,दुखरन सिंह, पारसनाथ पाठक, हनुमंत प्रसाद पाठक, पवन कुमार दूबे, बजरंग प्रसाद पाठक, तुंगनाथ पाठक,नवीन तिवारी, विजय प्रताप नारायण तिवारी, गोविंद राव, रामसागर, शिवपूजन,झिनकान सहित सैकड़ों महिला पुरुष समर्थक मौजूद रहे |

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *