बस्ती , 13 अगस्त : लाइव भारत समाचार :- 47 यूपी बटालियन एनसीसी बस्ती के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रसान्त कुमार के निर्देशन में शिव हर्ष उपाध्याय किसान इंटर कॉलेज बस्ती
से गुरु गोविंद सिंह चौराहा नेता सुभाष चंद्र बोस (फुहारा चौराहा) से न्याय मार्ग शास्त्री चौक DM कार्यालय होते हुए तिरंगा रैली निकाली गई ।
इस तिरंगा रैली में शिव हर्ष उपाध्याय किसान इंटर कॉलेज बस्ती , किसान पीजी कॉलेज बस्ती, ए पी एन पीजी कॉलेज बस्ती , जी आर एस इंटर कॉलेज बस्ती , हंस राज लाल इंटर कॉलेज गणेश पुर बस्ती के कुल 189 कैडेटों ने प्रतिभाग किया इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों को किसान कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार सिंह शाही ने तिरंगा रैली के महत्व के बारे में बतलाया लेफ्टिनेंट शाही ने कैडेटों से कहा की आप सभी अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाए और पड़ोसियों मित्रो से तिरंगा झंडा लगाने के लिए कहे और तिरंगा झंडा के महत्व के बारे में उनको बतलावे लेफ्टिनेंट शाही ने कैडेटों से कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन
बान सान है इसकी रक्षा के लिए हम सभी को हमेशा तैयार रहना चाहिए
ए पी एन पीजी कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन राजेंद्र बौद्ध ने सभी कैडेटों से कहा की 15 अगस्त 2024 को 78वा स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे है अतः हमें हर घर पर तिरंगा लगाना चाहिए और सबको इस कार्य के लिए प्रेरित भी करना चाहिए ताकि हमारे देश के नागरिक तिरंगे के महत्व को गहनता के साथ समझ सके ।
किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने सभी कैडेटों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे के बतलाया Mr सिंह ने कैडेटों से कहा की हमारा देश क्रांतिकारीयों के बलिदान से आज़ाद हुआ है अतः हमें कभी अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भूलना नहीं चाहिए और हमेशा तिरंगा और अपनी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान करना चाहिए इस कार्यक्रम में किसान पीजी कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर सूर्य प्रताप वर्मा 47 यूपी बटालियन एनसीसी बस्ती के हवलदार शेर बहादुर खत्री , हवलदार विनोद , सीनियर अंडर ऑफिसर प्रांजल कसौधन, शिल्पा ,कार्पोरल आकांक्षा चौधरी ,नंदनी गुप्ता ,लांस कार्पोराल सरिता , ज्योति गुप्ता , साक्षी ,
सीनियर अंडर ऑफिसर शिवम आनन्द, जय प्रसाद यादव , कार्पोरल कौशलेंद्र प्रताप सिंह , कार्पोरल राहुल यादव ,लांस कार्पोराल सूरज यादव , लांस कार्पोराल अवनीश कुमार यादव ,सीनियर अंडर ऑफिसर प्रांजल राय , सीनियर अंडर ऑफिसर दुर्जेश गुप्ता , ज्योति ,रोशनी , आकांक्षा चौधरी आदि कैडेट्स इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किए ।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार