बस्ती ,29 अगस्त : लाइव भारत समाचार :- जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस में ओडिशा से गांजे की तस्करी कर बस्ती में बेचने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से करीब 6 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह ओडिशा से गांजा लाकर यहां बेचता था। पकड़े गए आरोपित से उसके इस कारोबार में जुड़े और लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। एएसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी। इस दौरान सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी भी मौजूद रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान आशीष मणि उर्फ भुवनेश मणि (26) पुत्र भागीरथी निवासी बड़ोखर थाना कप्तानगंज के रूप में हुई है। उसे कोतवाली क्षेत्र के मूड़घाट से बुधवार की रात करीब पौने 12 बजे कोतवाली पुलिस व स्वाट ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो मोबाइल, एक स्कूटी और नगद रुपये भी बरामद हुए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इस मामले में कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह कुछ माह पहले चोरी के एक मामले मे जेल गया था। जेल में उसकी मुलाकात एक गांजा तस्कर से हुई, जो अभी भी जेल में है। उसके साथ जेल में गलत संगत हो गई। उसने ओडिशा के एक जगह से गांजा का कारोबार के लिए बताया। जहां से लाकर दोगुने दाम पर बस्ती एवं आसपास के जनपदों में गांजा बेचने लगा। इस बार खरीदार ने ही धोखा दे दिया और पकड़वा दिया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे,
प्रभारी स्वाट टीम ,उप निरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी,
सर्विलांस सेल प्रभारी उप निरीक्षक शशिकान्त,
उप निरीक्षक रामानन्द सिंह चौकी प्रभारी बडेबन, उप निरीक्षक जयविन्द यादव थाना कोतवाली ,
हेड कांस्टेबल रामेश्वर गौड़, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, हेड कांस्टेबल शैलेश शर्मा, कॉन्स्टेबल धीरज यादव, कांस्टेबल धनंजय यादव थाना कोतवाली ,
हेड कांस्टेबल पवन तिवारी, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल किशन सिंह, कांस्टेबल अभिलाष प्रताप सिंह स्वाट टीम ,
हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र सिंह सर्विलांस सेल बस्ती।
रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार