बस्ती , 21 दिसंबर : लाइव भारत समाचार :- समाजवादी पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने सपा जिलाध्यक्ष और बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में शनिवार को प्रदर्शन करते हुये जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश से माफी मांगे। मांग किया कि उन्हें मंत्रिमण्डल से हटाया जाय।
ज्ञापन के बाद सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव, विधायक राजेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, सपा नेता चन्द्रभूषण मिश्र, दयाशंकर मिश्र, ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी से भाजपा का सच सामने आ गया है। बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर गरीबों, दलितों, वंचितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के मसीहा है और अपनों में महामानव की तरह से पूजे जाते हैं। उन्होने शिक्षित हो, संगठित बनो और संघर्ष करो का नारा देकर गरीबों को जगाने का काम किया। उनका अपमान स्वीकार्य नही है। कहा कि गृह मंत्री अमित शाह देश से माफी मांगे और उन्हें मंत्रिमण्डल से हटाया जाय।
जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपने वालों में मो. स्वालेह, विजय विक्रम आर्य, मो. सलीम, सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’, समीर चौधरी, राम सिंह यादव, राजेन्द्र चौधरी, जर्सी यादव, शैलेन्द्र दूबे, बैजनाथ शर्मा, अरविन्द सोनकर, दीपक आर्य, राहुल सोनकर, विशाल सोनकर, भोला पाण्डेय, प्रशान्त यादव, आर.डी. निषाद, पंकज निषाद, राहुल सिंह, रामशंकर निराला, मंशाराम कन्नौजिया, गुलाब सोनकर, रामचन्द्र यादव, अजीत सिंह, गुलाम गौस, अरविन्द यादव, संजय गौतम, दिनेश तिवारी, अखिलेश, अजय, रजनीश, धीरसेन निषाद, कक्कू शुक्ला, चन्द्र प्रकाश चौधरी, घनश्याम यादव, मधुबन यादव, गौरीशंकर यादव, युनूस आलम, अकबर अली, देवनाथ यादव, हरेश्याम विश्वकर्मा, इन्द्रावती शुक्ला, गीता भारती, विन्ध्वासिनी, राधा देवी, मालती देवी, गुडिया, मालती देवी, राजमती, सोनमती के साथ ही हजारों की संख्या में सपा नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार