बस्ती , 04 सितंबर : लाइव भारत समाचार :- टीचर्स डे की पूर्व संध्या पर जी.वी.एम. कान्वेंट स्कूल में “प्यूपिल टीचर्स डे” मनाया गया जिसमें सैकड़ो बच्चों ने प्रतिभा किया।इस अवसर पर बच्चों का उत्साह देखने लायक था बच्चे शिक्षकों की वेशभूषा में बड़े ही प्रभावशाली एवं आकर्षक लग रहे थे विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्य श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह जी ने इस कार्यक्रम का निरीक्षण किया एवं प्रतिभागी बच्चों का उत्साह वर्धन किया श्री संतोष सिंह जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे शिक्षक को के वेशभूषा में अपने से जूनियर बच्चों को पढ़ाते हैं जिससे उनको बहुत ही अच्छा अनुभव मिलता है और यह अनुभव बच्चों के व्यावहारिक जीवन में बहुत ही लाभप्रद होता है इन बच्चों को इससे टीचर्स की अच्छाई एवं बुराई का अनुभव प्राप्त होता है और हमें अपनी कक्षाओं में कैसे पढ़ना चाहिए इसकी भी ज्ञान मिलती है इस अवसर पर बच्चों ने शिक्षक के रूप में अपने जूनियर्स को बड़े ही तन्मयता एवं उत्साह के साथ पढ़ाया। जिन बच्चों ने शिक्षक के रूप में प्रतिभा किया उनमें निधि सुमन, मानसी, खुशबू अदिति, रिचा, अनमता, रोशनी, अंशिका, श्रेया ,यशस्वी, संध्या, प्रतीक्षा ,ज्योति, सिमरन ,यशिका, पियूष, श्रेयांशी, प्रज्ञा, सृष्टि,प्रिया, अंजली, जानवी, तस्लीम, अंशु ,रिश्ता,अयान,नीरज,राजश्री, प्रियेश, पार्थ, हर्ष, आकाश, सौम्या, अनन्या,नैतिक, सिद्धि, अहमदरजा,आशुतोष, सम्राट,अभ्युदय, आदित्य, अनंत, आर्वी ,अंशिका, अक्षिता,प्रगति,सात्विक, विधान, प्रीत, शौर्य,मुख्य रहे।इस अवसर पर राकेश, राजेश, शैलेन्द्र, विजय गुप्ता ,सुधांशु , उपेन्द्र, अनन्या, रूबीना, हिना, ममता, रागिनी, अनिता, किरन, खुश्बू शबनम, श्रुति, सुधीर, सावित्री, प्रवीण, अंकुष, पंकज, जितेन्द्र, विजयि मोहन, जय प्रकाश, डी.के.,नितिन, अंकुश,आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार