लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="848" height="480" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-07-at-10.00.09-PM.mp4"][/video] बस्ती ,07 सितंबर : लाइव भारत समाचार :- जनपद के चर्चित समाजसेवी व भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा के कई महीनों से जारी संघर्ष उपरान्त शुक्रवार देर रात प्रशासन ने हर्रैया के बड़हर पेट्रोल पंप स्थिति महूघाट विशेषरगंज मार्ग पर हाईट बैरियर लगवा दिया फलत: उस मार्ग से आने जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध लग गया जिससे क्षेत्र की जनता में प्रसन्नता व्याप्त है। ज्ञात हो कि उक्त मार्ग 2010 से 2021तक बदहाल था जिसको लेकर समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ने कई बार धरना प्रदर्शन करने के साथ साथ उक्त मार्ग पर धान की रोपाई कर विरोध जताया तो उक्त मार्ग पर 2016के पूर्व एक बार लेपन व दो बार पैचिंग का काम हुआ किन्तु महज एक से दो माह में सड़क पुनः बदहाल हो गई किन्तु श्री पाण्डेय ने अपना संघर्ष जारी रखा फलस्वरूप 2021-22 में पहले से अधिक गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण तो हुआ किन्तु टोल बचाने की नियति से उक्त मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया फलत: जहां सड़क पुनः जर्जर होने लगी वहीं क्षेत्र के छात्र छात्राओं व ग्रामीणों को भी असुविधा होने लगी एक वर्ष में दर्जनों लोग आंशिक रूप से घायल हुए तो श्री पाण्डेय ने उस मार्ग पर बैरियर लगाने की मांग शुरू किया फलत: पूर्व जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी के निर्देश पर वहां अस्थाई बैरियर तो लगा किन्तु कुछ लोगों के विरोध उपरान्त हट गया किन्तु चन्द्रमणि पाण्डेय ने प्रयास जारी रखा उन्होंने कहा कि अधिक भार क्षमता के वाहनों के रूकने से न केवल ग्रामीणों का यातायात सुरक्षित होगा अपितु सड़क भी टूटने से बच जायेगी इसके लिए उन्होंने बीते 12 अगस्त व 2 सितम्बर को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना भी दिया फलत: जांचोपरांत प्रशासन ने हाइट बैरियर लगा दिया आज बैरियर लगाये जाने हेतु श्री पाण्डेय ने जिला प्रशासन व संघर्ष में सहयोगी क्षेत्रीय ग्रामीणों को सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम आजीवन जनसेवा का मुहिम जारी रखेंगे इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री अमरेश पाण्डेय,मंडल महामंत्री शक्तीदीप पाठक, भाजपा नेता विमलेंद्र सिंह, दिनेश तिवारी,राजीव पाण्डेय के साथ साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पाण्डेय,आवनीश पाण्डेय,विमल पाण्डेय,श्रवण शुक्ल,देवशरण शुक्ल,पवन शुक्ल, राजकुमार शुक्ल, अखिलेश बर्मा, सतीश यादव, राहुल यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

महुघाट विशेजेरगंज मार्ग पर हाइट बैरियर लगने से ग्रामीणों में प्रसन्नता, समाज सेवी पाण्डे ने प्रशासन का जताया आभार

बस्ती ,07 सितंबर : लाइव भारत समाचार :- जनपद के चर्चित समाजसेवी व भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा के कई महीनों से जारी संघर्ष उपरान्त शुक्रवार देर रात प्रशासन ने हर्रैया के बड़हर पेट्रोल पंप स्थिति महूघाट विशेषरगंज मार्ग पर हाईट बैरियर लगवा दिया फलत: उस मार्ग से आने जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध लग गया जिससे क्षेत्र की जनता में प्रसन्नता व्याप्त है। ज्ञात हो कि उक्त मार्ग 2010 से 2021तक बदहाल था जिसको लेकर समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ने कई बार धरना प्रदर्शन करने के साथ साथ उक्त मार्ग पर धान की रोपाई कर विरोध जताया तो उक्त मार्ग पर 2016के पूर्व एक बार लेपन व दो बार पैचिंग का काम हुआ किन्तु महज एक से दो माह में सड़क पुनः बदहाल हो गई किन्तु श्री पाण्डेय ने अपना संघर्ष जारी रखा फलस्वरूप 2021-22 में पहले से अधिक गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण तो हुआ किन्तु टोल बचाने की नियति से उक्त मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया फलत: जहां सड़क पुनः जर्जर होने लगी वहीं क्षेत्र के छात्र छात्राओं व ग्रामीणों को भी असुविधा होने लगी एक वर्ष में दर्जनों लोग आंशिक रूप से घायल हुए तो श्री पाण्डेय ने उस मार्ग पर बैरियर लगाने की मांग शुरू किया फलत: पूर्व जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी के निर्देश पर वहां अस्थाई बैरियर तो लगा किन्तु कुछ लोगों के विरोध उपरान्त हट गया किन्तु चन्द्रमणि पाण्डेय ने प्रयास जारी रखा उन्होंने कहा कि अधिक भार क्षमता के वाहनों के रूकने से न केवल ग्रामीणों का यातायात सुरक्षित होगा अपितु सड़क भी टूटने से बच जायेगी इसके लिए उन्होंने बीते 12 अगस्त व 2 सितम्बर को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना भी दिया फलत: जांचोपरांत प्रशासन ने हाइट बैरियर लगा दिया आज बैरियर लगाये जाने हेतु श्री पाण्डेय ने जिला प्रशासन व संघर्ष में सहयोगी क्षेत्रीय ग्रामीणों को सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम आजीवन जनसेवा का मुहिम जारी रखेंगे इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री अमरेश पाण्डेय,मंडल महामंत्री शक्तीदीप पाठक, भाजपा नेता विमलेंद्र सिंह, दिनेश तिवारी,राजीव पाण्डेय के साथ साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पाण्डेय,आवनीश पाण्डेय,विमल पाण्डेय,श्रवण शुक्ल,देवशरण शुक्ल,पवन शुक्ल, राजकुमार शुक्ल, अखिलेश बर्मा, सतीश यादव, राहुल यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *